Shanawaz Shaikh Devoleena Bhattacharjee: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें वहां अक्सर फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड शहनवाज शेख और बेटे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह भीमाशंकर मंदिर गईं थी और उन्होंने वहां जाकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। अब ये तस्वीरें और फोटो शेयर करने के बाद एक बार फिर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

भीमाशंकर मंदिर पहुंचीं ‘गोपी बहू’

‘साथ निभाना साथिया’ में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी एक पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। उन्होंने साल 2022 में जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की। अलग-अलग धर्म के चलते उनकी शादी हमेशा सुर्खियों में रहती है। इस बार भी उनके चर्चा में आने की वजह यही है।

‘क्या शादी उसकी मर्जी से हुई थी’, सोनम रघुवंशी केस पर जावेद अख्तर ने किया रिएक्ट, बोले- बड़ा बेशर्म है समाज…

दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपने पति शहनवाज शेख और बेटे संग गुवाहाटी में भीमाशंकर मंदिर के दर्शन करते हुए नजर आ रही हैं। एक वीडियो में एक्ट्रेस शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए और पंडित जी से आशीर्वाद लेकर टीका लगाते हुए नजर आ रही हैं।

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्रकृति की गोद में बसा भगवान शिव का एक शांत निवास स्थान- गुवाहाटी में भीमाशंकर धाम की यात्रा करके धन्य हो गया। यह पवित्र ज्योतिर्लिंग न केवल एक आध्यात्मिक खजाना है, बल्कि हमारे चारों ओर मौजूद दिव्य ऊर्जा की याद भी दिलाता है। आस्था, शांति और शाश्वत भक्ति के बीच परिवार के साथ ऐसे पलों के लिए आभारी हूं।”

एक्ट्रेस को किया यूजर्स ने ट्रोल

हालांकि, इन तस्वीरों में शहनवाज शेख अपनी पत्नी और एक्ट्रेस के साथ मंदिर के अंदर तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने पूजा नहीं की और ना ही माथे पर तिलक लगाया। अब इसे लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। किसी ने लिखा कि उन्होंने तिलक नहीं लगाया। हालांकि, कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट भी किया।

शेफाली जरीवाला की मौत से टूटे पति पराग त्यागी, अस्थि को सीने से लगाए रोते-बिलखते दिखे एक्टर, देखें इमोशनल VIDEO