Devoleena Bhattacharjee New Look: टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के रोल से घर-घर पॉपुलर होने वालीं देवोलिना भट्टाचार्जी का लुक और अंदाज बदल गया है। टीवी शो में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वालीं देवोलिना ने अपनी इमेज में जबरदस्त बदलाव किया है। देवोलिना के बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट अक्सर चर्चा में रहते हैं। वहीं देवोलिना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है। जिसे देखने के बाद फैन्स कह रहे हैं गोपी बहू पूरी तरह से बदल गई हैं।

देवोलिना भट्टाचार्जी हर रोज कोई न कोई तस्वीर शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनका हटके अंदाज देखने को मिलता है। देवोलिना ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। व्हाइट कलर के आउटफिट में देवोलिना काफी इंटेंस लुक दे रही हैं। उनके लुक की सबसे बड़ी हाईलाइट नोजरिंग है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- गोपी बहू तुम बदल गई हो। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- क्या ये गोपी बहू है। वहीं एक इंस्टा यूजर ने लिखा- ओएमजी गोपी बहु। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने देवोलिना के लुक की तारीफ की है।

https://www.instagram.com/p/BwhOeasnQdI/

बता दें कि देवोलिना ने ‘डांस इंडिया डांस 2’ में हिस्सा लिया था। देवोलिना ने शो ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ ने टीवी डेब्यू किया था। देवोलिना को आखिरी बार एंड टीवी के शो ‘लाल इश्क’ में देखा गया था। देवोलिना की गिनती टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में होती है। पिछले दिनों देवोलिना उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब हीरा कारोबारी राजेश्वरी उडानी मर्डर केस में पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। पुलिस को हीरा कारोबारी के फोन पर एक्ट्रेस का नंबर मिला था। हालांकि बाद में पुलिस ने देवोलिना को क्लीनचिट दे दी थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)