टीवी का पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू को रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। वो प्रेग्नेंसी के आखिरी पड़ाव में हैं। एक्ट्रेस और उनके पति शाहनवाज शेख पहले बच्चे के लिए एक्साइटेड हैं। ऐसे में बीते दिनों ही एक्ट्रेस की गोद भराई की रस्म रखी गई, जिसकी तस्वीरों को अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस को अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है। वो जल्द ही मां बनने वाली हैं।

दरअसल, बीते दिनों ही देवोलीना भट्टाचार्जी की घूमधाम से गोद भराई की रस्म हुई। इस सेलिब्रेशन में उनके परिवार वाले और ‘साथ निभाना साथिया’ की गैंग शामिल हुई थी। इसमें एक्ट्रेस के टीवी इंडस्ट्री के काफी सारे दोस्त भी पहुंचे थे। गोद भराई की रस्म के बाद अब ‘गोपी बहू’ ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप में अपनी तस्वीरों को शेयर किया है। इसमें देख सकते हैं कि एक्ट्रेस पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी हुई है और पति के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि देवोलीना ने अपने लुक को साड़ी के साथ ही हाथों में मेहंदी, मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र के साथ कंप्लीट किया है। इस दौरान उन्होंने पति शहनवाज शेख के साथ जमकर पोज भी दिया है। फोटोज में जहां एक्ट्रेस को बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है वहीं, उनके पति भी उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। वो कभी बेबी बंप पर किस करते हुए तो कभी एक्ट्रेस पत्नी के माथे को चूमते प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटोज के सामने आने के बाद फैंस भी उनके पहले बच्चे के लिए एक्साइटेड हो गए हैं।

डेढ़ साल पहले की थी शादी, जमकर हुई थीं ट्रोल

आपको बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने डेढ़ साल पहले साल 2022 में दूसरे धर्म में शहनवाज शेख से शादी की थी। टीवी एक्ट्रेस की इस शादी की खूब चर्चा रही थी। शहनवाज पेशे से एक जिम ट्रेलर हैं। दूसरे धर्म में शादी के वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर खूब रही थीं। लोगों ने खूब भला बुरा कहा था। ऐसे में कई बार एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया था। गौरतलब है कि देवोलीना भट्टाचार्जी को ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी।