‘बिग बॉस-15’ की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ के सह-कलाकार विशाल सिंह के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि ये एक प्रैंक हो सकता है। इसलिए उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए उनसे पूछा था कि ‘क्या ये सच है या मनोरंजन के लिए है’? इसी बात का खुलासा करने के लिए अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया है।
देवोलीना और विशाल ने ये वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। दोनों ने इंस्टा लाइव किया और फैन्स को बताया कि वो एक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा ‘वीडियो का नाम ‘इट्स ऑफिशियल’ है और ये बहुत ही रोमांटिक ट्रैक है’। वहीं ‘साथ निभाना साथिया’ के सह-कलाकार विशाल भी अपने मजेदार पोस्ट के लिए मिली प्रतिक्रिया से काफी हैरान हो गए थे। उनके फैन्स को सच में ये लगने लगा था कि दोनों ने सगाई कर ली है।
वीडियो में देवोलीना और विशाल ने आगे कहा ‘जब भी ऐसा कुछ होगा, हम आप लोगों को बताएंगे। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं’। विशाल सिंह ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की थीं और उसके साथ कैप्शन में लिखा था ‘ये आधिकारिक है’। जिसका जवाब देते हुए देवोलीना ने कहा था ‘हां, आखिरकार। मैं आपसे प्यार करती हूं’। जिसके बाद गायक अभिजीत सावंत ने भी कमेंट सेक्शन में कपल को शुभकामनाएं दीं। इन फोटोज में देवोलीना खुशी-खुशी अपनी बड़ी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं।
बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह ने फेमस टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में साथ काम किया है। इस शो में देवोलीना ने गोपी मोदी की भूमिका निभाई थी और विशाल उनके ऑनस्क्रीन देवर जिगर मोदी की भूमिका में नजर आए थे। वहीं हाल ही में बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान देवोलीना को गंभीर चोट भी आ गई थी, जिसके चलते उन्हें नर्व-डीकंप्रेसन सर्जरी करवानी पड़ी थी। जिसकी वजह से वो शो के फिनाले में शामिल नहीं हो पाई थीं।
गौरतलब है देवोलीना भट्टाचार्जी ने पहले ‘बिग बॉस 13’ में एक नियमित प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था और वाइल्ड कार्ड के रूप में ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री की थी और वो डबल एविक्शन में अभिजीत बिचुकले के साथ एलिमिनेट हो गईं।
हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान देवोलीना ने शो में अपने सफर के बारे में बताया। उन्होंने कहा था ‘बिग बॉस 15’ में इसके 13 और 14 सीजन की तुलना में मेरी यात्रा बेहतर थी। ये अब पूरा हो गया है। मुझे खुशी है कि मेकर्स ने मुझे इसके लिए चुना था। बीबी 15 में बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन मैंने हर पल का आनंद लिया। मैं अपने वास्तविक जीवन में जैसी हूं, वैसी ही रही’।