दुनियाभर में आज यानी कि 22 अप्रैल को ईद उल फितर मनाया जा रहा है। कुछ लोगों ने बीते दिन ही इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया, पर ज्यादातर लोग आज ईद मना रहे हैं। त्यौहार कोई भी बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक के बीच हर त्यौहार की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिलती है। ऐसे में हम आपको टीवी और बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो शादी के बाद पहली बार ईद मना रही हैं और ससुराल में पहली बार सेवइयां बनाई है। इस लिस्ट में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का नाम शामिल है।

स्वरा भास्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट और बेबाकी के लिए चर्चा में रहती हैं। उन्होंने उस समय भी काफी हैडलाइन्स बटोरी थी जब हिंदू होकर मुस्लिम बॉयफ्रेंड से शादी की थी। एक्ट्रेस ने इसी साल फरवरी के महीने में फहाद अहमद से शादी की थी। फहाद जेएनयू के स्टूडेंट और समाजवादी पार्टी युवा विंग के सदस्य रह चुके हैं। ऐसे में स्वरा की ससुराल में इस साल पहली ईद है, जहां वो पति फहाद के साथ अपना पहला चांद देख चुकी हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही वीडियो शेयर कर फैंस को ईद की बधाई दी थी।

देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी भी उन हीरोइनों में से एक रही हैं, जिनके प्यार के बीच में धर्म रोड़ा नहीं बन पाया। एक्ट्रेस ने प्यार के लिए धर्म की दीवार तक तोड़ दी। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में शानवाज शेख से शादी की थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। मुस्लिम धर्म में शादी करने को लेकर एक्ट्रेस काफी ट्रोल हुई थीं। लेकिन उन्होंने इसकी कभी परवाह नहीं की। ऐसे में इस साल उनकी ये पहली ईद है। उन्होंने अपना अनारकली वाला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे साझा करने के साथ ही एक्ट्रेस ने फैंस को बधाई भी दी है। वो ट्रेडिशन मुस्लिम आउटफिट में नजर आ रही हैं। टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में ईद को लेकर एक्साइटमेंट दिखाई।

एक महीने पहले ही मिली देवोलीना को ईदी

इसके साथ ही हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो देवोलीना भट्टाचार्जी को एक महीने पहले ही पति शानवाज से ईदी मिल चुकी है। हालांकि, पति से ईदी में क्या मिला है इसका खुलासा नहीं किया। उन्होंने बताया कि उन्हें उनकी सास ने ईदी में एक बेहतरीन ड्रेस गिफ्ट की है। वो अपने लिए शानवाज को वो बेस्ट मानती हैं।