एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अभिनीत मूवी Devil का टीजर रिलीज हो गया है। मूवी में डांसर, एक्टर और डायरेक्टर की भूमिका निभा चुके प्रभुदेवा भी बतौर अभिनेता नजर आएंगे। अब जब तमन्ना प्रभुदेवा के साथ काम कर रही हैं तो दो चीजें होना तो पक्का है। पहला तमन्ना के डांस में शारदार मूव्स देखने को मिलेंगे और दूसरा प्रभु खुद भी डांस करते हुए दिखेंगे। तमन्ना भाटिया ने नेशनल अवार्ड विजेता मूवी बाहुबली में काम करने के बाद फेम हासिल की थी। Devil के लॉन्च हुए टीजर में तमन्ना जबरदस्त डांस करते हुए नजर आई हैं।
टीजर में तमन्ना के फ्लेक्सिबल मूव्स देखने को मिले। इस मूवी को डायरेक्ट विजय ने किया है। इसमें प्रभूदेवा और तमन्ना के अलावा सोनू सूद, नस्सार और आरजे बाजाली भी नजर आएंगे। मूवी का यह दूसरा टीजर है। एक्ट्रेस तमन्ना के फेसबुक पेज पर इसे अच्छा रिस्पोंस मिला है।
तमन्ना भाटिया ने यह टीजर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘Thank U @PDdancing master for those amazing moves in @Devitamilmovie #Teaser2 … Hope you guys enjoy this ! | #Devihttps://youtu.be/cUOOCi4TJZY’
टीजर देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि मूवी का नाम Devil क्यों रखा गया है। हालांकि, हम मूवी में यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें डांस काफी होगा।
Thank U @PDdancing master for those amazing moves in @Devitamilmovie #Teaser2 … Hope you guys enjoy this ! | #Devihttps://t.co/mONzLGonC2
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) August 1, 2016

