तेलुगु फिल्म ‘देवरा पार्ट-1’ (Devara Part-1) को 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, जिसकी ठीकरा एक्टर ने दर्शकों पर फोड़ा था और कहा था कि दर्शक बहुत ज्यादा नेगेटिव हो गए हैं। ऐसे में अगर आप जूनियर एनटीआर के फैन हैं और इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को मिस कर दिया है तो आपके लिए ये खुशखबरी है कि फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। चलिए बताते हैं इसे आप कब और कहां देख सकते हैं।
इन दिनों देखने के लिए मिल रहा है कि सिनेमाघरों में रिलीज के एक महीने बाद ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक दे रही हैं। इसमें खासतौर पर साउथ की फिल्में हैं, जिन्हें फटाफट ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। हाल ही में देखा गया कि ‘गोट’ को थिएटर के 28 दिनों के बाद ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया था। ऐसे में अब माना जा रहा है कि जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ को नवंबर के फर्स्ट वीक में ही रिलीज किया जा सकता है क्योंकि इसके थिएटर रिलीज को 23 दिन का वक्त हो गया है।
इस ओटीटी पर हो सकती है रिलीज
जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के पास हैं। ऐसे में फिल्म की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर हो सकती है। इसे हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी फिल्म की ओटीटी स्ट्रीम की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा। आधिकारिक ऐलान के बाद ही साफ हो पाएगा कि इसे ओटीटी पर नवंबर महीने में या फिर कब देखा जा सकता है।
500 करोड़ से ज्यादा का किया कारोबार
इसके साथ ही अगर ‘देवरा’ की कमाई की बात की जाए को जाए तो फिल्म ने 23 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 281 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर इतनी कमाई की है। वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ से ज्यादा हो गया है। मोटे बजट की फिल्म होने के कारण ट्रेड एनालिस्ट कमाई के इस आंकड़े को एवरेज मान रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान अहम रोल में हैं। दोनों बॉलीवुड स्टार्स की जूनियर एनटीआर के साथ पहली फिल्म है। सैफ फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं।