OTT Release This Week: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और इसके दूसरे हफ्ते में भी लोगों को ओटीटी पर भर-भर के कंटेंट देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्म और सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिसे आप वीकेंड पर आसानी से देख सकते हैं। इस लिस्ट में साउथ फिल्मों के साथ-साथ हॉलीवुड और बॉलीवुड का तड़का भी देखने को मिलने वाला है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

देवरा पार्ट 1

कोरतल्ला शिवा के निर्देशन में बनी जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ 8 नवंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है। तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में बनी फैंस इस मूवी को डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में देखा जा सकता है। हालांकि, हिंदी भाषा में यह मूवी 22 नवंबर को इसी प्लेटफॉर्म पर आएगी।

वेट्टैयन

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म आज 8 नवंबर को प्राइम वीडियो पर आ गई है। ऐसे में फैंस इसे वीकेंड देखकर अपना हॉलिडे अच्छा बना सकते हैं। इसकी कहानी में देखने को मिलता है कि कैसे एक सुपरकॉप अप्रत्याशित घटनाओं की एक सीरीज में फंस जाता है, जब उसका सामना एक ऐसे संदिग्ध से होता है, जिस पर हत्या के एक मामले में शामिल होने का आरोप है।

द बकिंघम मर्डर्स

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर लीड रोल में दिखाई दी थीं। अब उनकी यह मूवी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। ऐसे में फैंस इसे वीकेंड पर देख सकते हैं।

विजय 69

अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘विजय 69’ भी आज ही ओटीटी पर स्ट्रीम हुई है, जिसमें अभिनेता ने एक 69 साल के शख्स का किरदार निभाया है। इस मूवी को दर्शक नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।

इट एंड्स विद अस

‘इट एंड्स विद अस’ ये हॉलीवुड मूवी है, जो कल यानी 9 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में अगर आप हॉलीवुड फिल्मों को देखने के शौकीन हैं, तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Screen
Screen

डेडपूल और वूल्वरिन

इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉलीवुड की सबसे बड़ी मूवी ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ ने लोगों को खूब एंटरटेन किया। इसमें नजर आए स्टार्स रयान रेनॉल्ड्स और जैक ह्यूजमैन के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब मार्वल यूनिवर्स की ये मूवी ओटीटी पर भी दस्तक देने जा रही है। ऐसे में फैंस इसे 12 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

वहीं, अगर आप नेटफ्लिक्स की मनी हाइस्ट छोड़कर प्राइम वीडियो पर मौजूद थ्रिलर मूवीज देखना चाहते हैं, तो इस खबर को क्लिक करके पढ़ें।