साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों फिल्म ‘देवरा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म की रिलीज को पांच दिनों से ज्यादा का वक्त हो गया है। इस मूवी के जरिए जूनियर एनटीआर और जान्हवी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए और दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। ऐसे में मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। इसने इंडिया में 82.5 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, पहले वीकेंड पर फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसे में अब पांचवे दिन की कमाई के बाद फिल्म 200 करोड़ की कमाई से कुछ ही कदम दूर है तो चलिए बताते हैं फिल्म की टोटल कमाई के बारे में।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो पांचवे दिन ‘देवरा’ की कमाई में उछाल दर्ज की गई है। फिल्म के पहले सोमवार के कलेक्शन में गिरावट देखने के लिए मिली थी, जिसके बाद पांचवे दिन मंगलवार को उछाल देखने के लिए मिली। इसने पहले मंगलवार को भारत में 14 करोड़ का कलेक्शन किया। इसमें तेलुगु में 9.1 करोड़, हिंदी 4.25 करोड़, कन्नड़ 0.1 करोड़, तमिल 0.45 करोड़ और मलयालम में 0.1 करोड़ का कलेक्शन किया है। पांचों दिन की कमाई के बाद भारत में इसका टोटल कलेक्शन 187.35 करोड़ तक हो गया है। ऐसे में फिल्म भारत में 200 करोड़ की कमाई के कुछ ही कदम दूर है।
इंडिया में सभी भाषाओं में ‘देवरा’ के कलेक्शन की बात की जाए तो इसमें तेलुगु में फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन 145.8 करोड़ किया है। हिंदी में 35.25 करोड़, कन्नड़ में 1.25 करोड़, तमिल में 3.95 करोड़ और मलयालम में 1.1 करोड़ कलेक्शन किया है।
2 अक्टूबर की छुट्टी का फायदा उठा पाएगी फिल्म?
इसके साथ ही अब ‘देवरा’ भारत में 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। ऐसे में सबकी नजर अब 2 अक्टूबर गांधी जयंत पर जा टिकी है। ‘देवरा’ के साथ कोई नई रिलीज नहीं है, जिसकी वजह से इस छुट्टी का फायदा जूनियर एनटीआर की फिल्म को पूरा-पूरा मिल सकता है। वहीं, आने वाले वीकेंड पर कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 11 अक्टूबर को राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि अपने दूसरे वीकेंड ‘देवरा’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।