Devara-Part 1 Box Office Collection Day 3: जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म ‘देवरा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ऐसे में इसकी रिलीज को तीन दिन हुए हैं और पहला वीकेंड भी पार कर लिया है, जिसमें फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। ओपनिंग डे पर मूवी ने 80 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिर दूसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद रविवार यानि की तीसरे दिन के कलेक्शन में उछाल दर्ज की गई है और इसके बाद अब ये फिल्म इंडिया में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है और वर्ल्डवाइड क्या हाल है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘देवरा’ ने पहले दिन ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 82.5 करोड़ का बिजनेस किया था। फिर दूसरे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इसमें भारी गिरावट देखने के लिए मिली थी। दूसरे दिन यानी कि शनिवार को फिल्म ने 38.2 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसमें सबसे ज्यादा तेलुगु में 27.55 करोड़ रहा था। फिर, रिलीज के तीसरे दिन यानी कि पहले रविवार को फिल्म ने 40.3 करोड़ का बिजनेस किया। रविवार को कमाई में उछाल तो दर्ज की गई मगर, ये कोई खास उछाल नहीं है। मगर शनिवार की तुलना में दो करोड़ ज्यादा है। हालांकि, अभी ये शुरुआती आंकड़े हैं इसमें बदलाव हो सकते हैं।
‘देवरा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अब अगर ‘देवरा’ के फर्स्ट वीकेंड के कलेक्शन की बात की जाए तो इसकी कमाई का आंकड़ा 150 करोड़ के पार 161 करोड़ इंडिया में पहुंच गया है। इसमें तेलुगु में 128.45 करोड़, हिंदी में 27.5 करोड़, कन्नड़ 1.05 करोड़, तमिल 3.1 करोड़ और मलयालम में 0.9 करोड़ का बिजनेस किया है। तेलुगु में फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इसके साथ ही अगर इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो इसका आंकड़ा 250 करोड़ के पार कर लिया है। क्योंकि, इसने दो दिनों में ही 243 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में तीसरे दिन की कमाई के बाद अब 250 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है और अब फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के कलेक्शन के लिए आगे बढ़ रही है। हालांकि, अभी वर्ल्डवाइड कमाई का सही आंकड़ा सामने नहीं आया है। ये शुरुआती आंकड़े हैं। इसमें बदलाव हो सकते हैं।
Jr NTR ने तोड़ा ‘राजामौली के श्राप’ का मिथ!
गौरतलब है कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक राजामौली के श्राप का एक मिथ रहा है कि उनके साथ काम करने के बाद अगर कोई एक्टर किसी और डायरेक्टर के साथ काम करता है तो उसकी फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं। ऐसे में जूनियर एनटीआर इसका कइयों बार सामना कर चुके हैं और कहीं ना कहीं इस मिथ का शिकार वो कई बार हो चुके हैं लेकिन, इस बार वो इस मिथ को ‘देवरा’ से तोड़ते नजर आ रहे हैं। ‘RRR’ के बाद जूनियर एनटीआर की दूसरे डायरेक्टर के साथ पहली फिल्म है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। वहीं, एक्टर की सोलो फिल्म 6 साल के बाद आई है। उनकी आखिरी सोलो फिल्म ‘अरविंद समेथा वीर राघव’ थी, जिसे 2018 में रिलीज किया गया और ये हिट रही थी।