साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ को 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में फिल्म को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बरकरार है। इन सबके बीच फिल्म ने पहले दिन यानि कि ओपनिंग डे पर इंडिया में शानदार कलेक्शन किया। सभी भाषाओं को मिलाकर मूवी ने 80 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। ऐसे में दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद भी फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। चलिए बताते हैं फिल्म की कुल कमाई।

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो जूनियर एनटीआर की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘देवरा’ ने पहले दिन सभी भाषाओं में इंडिया में 82.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। तेलुगु में 73.25 करोड़, हिंदी में 7.5 करोड़, कन्नड़ 0.35 करोड़, तमिल 1 करोड़ और मलयालम में 0.4 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, इसी रिपोर्ट में दूसरे दिन की कमाई में गिरावट दिखाई गई है।

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो ‘देवरा’ ने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 40 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि पहले दिन की आधी कमाई है। तेलुगु में 29.4 करोड़, हिंदी में 9 करोड़, कन्नड़ 0.35 करोड़, तमिल 1 करोड़ और मलयालम में 0.25 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में दोनों दिनों के इंडिया कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने दो ही दिन में 100 करोड़ से ज्यादा 122.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसमें सबसे ज्यादा तेलुगु का कलेक्शन रहा है, जो कि दो दिन में 102.65 करोड़ पहुंच गया है और हिंदी में 16.25 करोड़ बिजनेस किया है।

इसके साथ ही अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इसने पहले ही दिन 150 करोड़ कमा लिए थे। जबकी दूसरे दिन की कमाई के बाद ये आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच गया है।

‘फाइटर’ को पछाड़ा

गौरतलब है कि ‘देवरा’ की दूसरे दिन की कमाई में भले ही गिरावट दर्ज की गई है लेकिन, इसके बावजूद भी इसने हिंदी फिल्म ‘फाइटर’ को पछाड़ दिया है। फाइटर का दूसरे दिन का कलेक्शन 39.5 करोड़ रहा था। जबकि ‘देवरा’ का 40 करोड़ है। ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे और ये इस साल 2024 की पहली बॉलीवुड की हिट फिल्म रही थी।

बहरहाल, ‘देवरा’ की स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ सैफ अली खान, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन तॉम चाको जैसे सितारे अहम रोल में हैं। फिल्म को कोरातला शिवा ने डायरेक्ट किया है।