साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन की फिल्म ‘देवादास’ रिलीज के अगले दिन ही ऑनलाइन लीक हो गई। सबसे पहले आपको बता दें कि ‘देवादास’ 27 सितंबर को दक्षिण भारत के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। रिलीज के कुछ ही घंटों बाद फिल्म के लीक होने की खबर से फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है। ‘देवादास’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के निर्माता और लेखक श्रीराम आदित्य हैं। फिल्म में आकांक्षा सिंह और रश्मिका मंदना भी अहम भूमिका में हैं। रिलीज के पहले दिन फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला है।
लेकिन अब जब फिल्म की पाइरेटेड कॉपी भी आ गई है तब सभी की निगाहें फिल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है। इधर फिल्म के निर्देशक फिल्म की पाइरेटेड कॉपी को डिलीट करने को लेकर तमाम प्रयासों में जुटे हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में नागार्जुन की एक्टिंग के दिवानों की कमी नहीं है। ऐसे में इस बात की कम ही संभावना है कि फिल्म के बिजनेस को कोई बड़ा नुकसान पहुंचेगा।
इससे पहले भी कई बार फिल्में लीक हो चुकी हैं। फिल्म ‘आरुवी’ और ‘काला’ भी रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हो गई थी। इससे फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी नुकसान पहुंचा था। ना सिर्फ दक्षिण भारतीय फिल्म बल्कि बॉलीवुड फिल्में भी कई बार ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। हाल ही में आई शाहिद कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ भी रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हो गई। इंटरनेट पर इस फिल्म के कुछ लो क्वालिटी पाइरेटेड वर्जन उपलब्ध हैं। इससे पहले रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
बता दें कि इस वक्त दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने की समस्या को खत्म करने के लिए संघर्ष कर रही है। फिल्में रिलीज होने के बाद ऑनलाइन लीक ना हों इसे लेकर कई प्रयास भी किये गये हैं।