शम्मी कपूर अभिनीत 1966 की फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ का गाना ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ आज भी लोगों को याद है। ये शम्मी कपूर के करियर की एक बेहतरीन फिल्म थी, लेकिन वास्तव में ये फिल्म शम्मी कपूर को मिलने ही नहीं वाली थी। कुछ ऐसा हुआ था जिसके कारण ‘तीसरी मंजिल’ फिल्म उनकी झोली में आई थी। इसके बारे में हाल ही में आमिर खान ने खुलासा किया है और बताया है कि इसमें देव आनंद मुख्य किरदार में होने वाले थे, लेकिन आखिरी पल में सब गड़बड़ हो गया था।
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा था कि फिल्म में देव आनंद को मुख्य भूमिका में थे और आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन को इसका निर्देशन करना था। मगर अभिनेत्री साधना की सगाई की पार्टी में हुई हाथापाई के बाद, नासिर ने देव को फिल्म से बाहर निकाल दिया और उनके भाई विजय आनंद को फिल्म बनाने के लिए दे दी। ये एक बड़ी हिट थी और शम्मी कपूर के करियर की भी बड़ी फिल्म रही।
आमिर खान ने Mashable India को दिए इंटरव्यू में कहा, “नासिर, विजय आनंद के बहुत करीबी थे और नासिर देव आनंद के भी दोस्त थे। इसलिए ‘तीसरी मंजिल’ मूल रूप से देव आनंद के साथ बनाई जा रही थी। देव अभिनय कर रहे थे और नासिर ‘तीसरी मंजिल’ का निर्देशन कर रहे थे।”
आमिर ने बताया कि उस वक्त नासिर एक दूसरी फिल्म ‘बहारों के सपने’ भी बना रहे थे, जिसे विजय आनंद डायरेक्ट कर रहे थे। फिल्म में राजेश खन्ना और आशा पारेख थे। उस वक्त राजेश खन्ना इंडस्ट्री में नए थे। पार्टी में नासिर ने सुना कि देव आनंद दोनों फिल्मों की बात कर रहे थे और उन्होंने ‘तीसरी मंजिल’ को ‘बहारों के सपने’ से छोटी फिल्म बताया। ये बात नासिर को पसंद नहीं आई और दोनों में बहस हो गई।
उस वक्त के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, “नासिर साहब ने कहा कि छोटी या बड़ी फिल्म जैसी कोई चीज नहीं होती। वे लड़ने लगे और एक-दूसरे को मार रहे थे,” आमिर ने हंसते हुए याद किया और कहा कि उन्होंने बाद में साधना से इस कहानी की पुष्टि की थी, जिन्होंने कहा, “हां हां, दोनो दारू पीके झगड़ा कर रहे थे।” नासिर इस बात से देव से काफी नाराज थे इसलिए उन्होंने विजय के साथ फिल्मों की अदला-बदली करने का फैसला किया। इसके बाद विजय ‘तीसरी मंजिल’ के लिए बोर्ड पर आए और नासिर ने ‘बहारों के सपने’ बनाई, लेकिन घोषणा की कि देव अब ‘तीसरी मंजिल’ का हिस्सा नहीं होंगे। आमिर ने नासिर के शब्दों को याद करते हुए कहा, “देव ‘तीसरी मंजिल’ का हिस्सा नहीं होंगे, वो बाहर हैं। देव बाहर थे और शम्मी कपूर आए।”