संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ सुर्खियों में छाई रही। फिल्म पूरे देशभर में 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। भले ही फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया गया हो और सेंसर के निर्देशों के अनुसार फिल्म में बदलाव भी कर दिए गए हो इसके बावजूद भी फिल्म का विरोध कम होता दिखाई नहीं दे रहा। फिल्म ‘पद्मावत’ का करणी सेना पहले दिन से विरोध कर रही है। हालांकि फिल्म के विवादों में रहने के बावजूद माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। खबरों के अनुसार दीपिका, रणवीर और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है। फिल्म के निर्माता ‘पद्मावत’ को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज कर रहे हैं।

Ranveer Singh and Hritik Roshan

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, विरोध का सामना कर रही संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। इस बात के कई कारण है, जिनमें से पहला है कि संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का निर्माण किया है। संजय के प्रोडक्शन हाउस तले बनने वाली फिल्म के दर्शकों की संख्या ज्यादा है। फिल्म की अच्छी कमाई करने का दूसरा कारण फिल्म की स्टार कास्ट हो सकता है। फिल्म में बॉलीवुड जगत के तीन स्टार सितारे हैं। जिसके कारण फिल्म की कमाई ज्यादा हो सकती है। इसके साथ ही तीसरा कारण फिल्म का विवादों में छाए रहना है। इसके पहले देखा जा चुका है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म को विवादों में लाया जाता है लेकिन ‘पद्मावत’ के साथ ऐसा नहीं है। फिल्म ‘पद्मावत’ के मामले में ऐसा नहीं कहा जा सकता कि फिल्म के मेकर्स की ओर से कंट्रोवर्सी की गई, इसलिए दर्शक विवादों में रहने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ को देखने जा सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी की शाम को रिलीज हो रही है। दूसरे दिन 26 जनवरी की छुट्टी होने का फायदा फिल्म के निर्माताओं को मिल सकता है। इसके पहले भी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। बता दें कि पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रितिक रोशन स्टारर फिल्म ‘काबिल’ और शाहरुख स्टारर फिल्म ‘रईस’ रिलीज हो चुकी हैं। ‘काबिल’ और ‘रईस’ की 10.43 करोड़ और 20.42 करोड़ रुपए की धमाकेदार ओपनिंग हुई थी। गौरतलब है कि फिल्म ‘पद्मावत’ की पहले अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पैडमैन’ के साथ टक्कर होने वाली थी, लेकिन बाद में ‘पैडमैन’ फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका लिया जिसके बाद अब ‘पैडमैन’ 9 फरवरी को रिलीज होगी।