एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान उर्फ केआरके बॉलीवुड और इससे जुड़े लोगों को लेकर आए दिन कुछ न कुछ टिप्पणी करते रहते हैं। इसके लिए कुछ दिनों पहले उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भी वह बेबाकी से अपनी बात कहने से नहीं चूकते।

वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पोस्ट के लिए ट्रोल भी होते हैं। उनके ट्वीट के जरिए वह अभिनेता, राजनेता तक पर तंज कसते हैं। हालांकि नए साल के मौके पर उन्होंने बॉलीवुड वालों से माफी मांगी है।

केआरके ने फिल्मों पर की गई अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बॉलीवुड फिर भी ऐसी फिल्में बनाएगा तो वह अपने कमेंट्स आने वाले साल में भी जारी रखेंगे।

केआरके ने ट्विटर पर लिखा, “मैं साल 2022 के आखिरी दिन पर बॉलीवुड के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। अगर मैंने 2022 में किसी का दिल दुखाया हो तो मुझे माफ करना। मुझे 100% यकीन है कि मैं साल 2023 में भी करना जारी रखूंगा। क्योंकि मुझे आप लोगों से दिक्कत नहीं है लेकिन मुझे आपकी थर्ड क्लास, कबाड़ा, बेकार, वाहियात फिल्मों से दिक्कत है।”

यूजर्स के कमेंट्स
जी.डी बक्शी नाम के यूजर ने लिखा,”लेकिन जनता तो उनकी खिलाफ ही रहेगी, भले ही वो लोग अच्छी फिल्में बनाएं या खराब।” वहीं कुछ लोग पूछ रहे हैं कि आपने कहा था आप रिव्यू करना बंद कर दोगे, अब फिल्मों की बात क्यों कर रहे हो। किसी ने पूछा कि आखिरी रिव्यू कब आ रहा है। केआरके के ट्वीट पर तमाम लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं।

इससे पहले केआरके ने ट्वीट कर कहा था कि साल 2022 में बॉलीवुड फिल्मों की हालत पर बात की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था,”साल 2023 भी 2022 की तरह होने वाला है। 98 प्रतिशत फिल्में फ्लॉप होंगी, पूरे साल में मुश्किल से 2-3 फिल्में चलेंगी। ये पूरे बॉलीवुड के लिए खतरनाक हालात है। और दुर्भाग्य से इनके पास इसका कोई समाधान नहीं है। क्योंकि बिना पैसे के फिल्में नहीं बन सकतीं।”