Depp vs Heard Case: हॉलीवुड का पूर्व कपल जॉनी डेप और एंबर हर्ड अलग हो चुके हैं। साल 2022 में दोनों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और दुनियाभर ने उनके आपसी झगड़े के तमाशे देखे। दोनों ने एक दूसरे पर ऐसे-ऐसे आरोप लगाए, जिन्हें जानकर सब सन्न रह गए। एंबर ने कोर्टरूम में रो-रोकर अपना दुख बताया था, हालांकि अंत में फैसला जॉनी डेप के पक्ष में आया। अब 16 अगस्त से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उनकी रियल लाइफ पर आधारित डॉक्यूमेंट्री स्ट्रीम हो रही है। जिसमें पूरे मामले को बारीकी से दिखाया गया है।

डॉक्यूमेंट्री में जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बीच कानूनी लड़ाई को बारीकी से दिखाई गई है। पूरी वेब सीरीज में कोर्टरूम के ट्रायल की फुटेज पर आधारित है। इसमें सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स, टिकटॉक और यूट्यूब के वीडियोज भी दिखाये गए हैं। सारी फुटेज कोर्टरूम ट्रायल से ली गई हैं।

सीरीज को देखकर कहा जा सकता है कि मेकर्स ने एंबर हर्ड के फेवर में दिखाया है। सीरीज में ये भी दिखाया है कैसे अंत में कोर्ट और जूरी ने एंबर की बातों पर भरोसा न करते हुए जॉनी के हित में फैसला सुनाया था।

डेप ने साल 2019 ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ में एंबर का एक आर्टिकल पढ़ा था। जिसमें एंबर ने जॉनी को लेकर कई दावे किए थे। इसके बाद जॉनी ने हर्ड पर $50 मिलियन का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसके एक साल बाद हर्ड ने भी डेप पर $100 मिलियन का मुकदमा दर्ज किया था। इसके साथ ही उन्होंने डेप पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

इसके बाद दोनों का मामला कोर्ट तक पहुंचा और एंबर- जॉनी डेप ने एक दूसरे पर चीटिंग, बदसलूकी समेत कई गंभीर आरोप लगाए। लंबे ट्रायल के बाद जून 2022 को उनके मुकदमे की सुनवाई हुई। डेप को 10 मिलियन डॉलर का हर्जाना और एंबर को 350,000 डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया था।