सनी देओल और बॉबी देओल चार सालों बाद साथ में पोस्टर ब्वॉयज के जरिए बड़े पर्दे पर लौटे हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रेयस तलपड़े भी हैं। इस फिल्म के जरिए श्रेयस ने डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा है। इस फिल्म की ओपनिंग तो कुछ खास नहीं हुई थी लेकिन शनिवार से इसने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। हालांकि यह बढ़त ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रह पाई और यह फिल्म वीकडे आते ही कमाई के मामले में पिछड़ने लगी है। इसके कलेक्शन की बात करें तो यह निराशाजनक है। देओल भाईयों के स्टारडम के हिसाब से फिल्म उस तरह का कलेक्शन नहीं कर रही है जितनी कि इससे उम्मीद थी।

बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम के अनुसार सोमवार तक फिल्म ने केवल 8.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। मंगलवार के आंकड़े आना अभी बाती हैं। लेकिन अगर फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया जो जल्द ही इसे फ्लॉप मूवी का तमगा मिल सकता है। आंकड़ों की बात करें तो अपनिंग डे पर फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। शनिवार को फिल्म ने 37 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ 2.40 करोड़ रुपए कमाए, रविवार को 19 प्रतिशत के उछाल के साथ फिल्म ने 3.10 करोड़ रुपए कमाए। रविवार तक फिल्म का कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपए हो गया था।

अगर सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली और यह अपने ओपनिंग डे के कलेक्शन से भी कम कमाई कर पाई। सोमवार को फिल्म ने 1.10 करोड़ रुपए कमाए। श्रेयस की पोस्टर ब्वॉयज इसी नाम से बनी मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक है। मराठी फिल्म में तलपड़े ने प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई थी। बात करें कहानी की तो फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन का काम भी किया है।

फिल्म की कहानी उत्तर भारत के एक गांव पर आधारित है। जिसमें स्थानीय गुंडा (श्रेयस), सेनानिवृत्त सेना अधिकारी जगावर चौधरी (सनी) और स्कूल टीजर विनय (बॉबी) खुद को नसबंदी के एक पोस्टर पर देखकर हैरान रह जाते हैं। उनकी फोटो वाले ये पोस्टर पूरे गांव में बंट जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें अपने परिवारवालों से विरोध और जिल्लत सहनी पड़ती है। सरकार की एक गलती की वजह से तीनों की जिदंगी बदल जाती है।

https://www.jansatta.com/entertainment/