उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक करीब 47 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा (Delhi Violence) को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने एक ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। सुशांत सिंह ने अपने इस ट्वीट में कवितानुमा पोस्ट लिख दिल्ली में हिंसा करने वालों पर जमकर निशाना साधा है। सुशांत सिंह ने लिखा, ‘हाँ टूटा हुआ हूँ। बेहद टूटा हुआ हूँ। पर हारा नहीं हूँ मैं। तुमने जो लाशें बिछाईं हैं। उनके टुकड़े बटोरना भी मेरी लड़ाई है। हाँ ज़रा रुका हूँ। पर पीठ नहीं दिखा रहा हूँ। यतीमों को सीने से लगा। उनसे तुम्हारी हैवानियत छुपा रहा हूँ।’
सुशांत सिंह के इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी शायरी के रूप में ही दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मत रख इतनी नफरतें अपने दिल में ए इन्सान.! जिस दिल में नफरत होती है उस दिल में रब नहीं बसता.!’ वहीं कॉमेडियन कुनाल कामरा के पैरोडी अकाउंट से लिखा गया, ‘लगाकर आग शहर को बादशाह ये बोला। आज उठा है दिल में तमाशे का शौक बहुत। झुकाकर सर सभी शाह परस्त बोले। हुज़ूर का शौक सलामत रहे शहर और बहुत।’
एक यूजर ने सुशांत सिंह की बहादुरी की बात करते हुए लिखा, ‘सर आप ने अपना करियर बलिदान कर दिया हमारे देश के लड़ाई के लिए, हमारे लिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हां टूटा हुआ हूं, बेहद टूटा हुआ लेकिन सुशांत सिंह आप जैसों को देखकर इस लाश में फिर जान आ जाती है।’ एक और यूजर ने सुशांत को जवाब देते हुए लिखा, ‘भैया आपको देखते हैं तो हिम्मत मिलती है।’
सुशांत सिंह नागरिकता संशोधन कानून पर लगातार अपनी बात रखते रहे हैं। मुंबई के आजाद मैदान में इस कानून को लेकर हुई रैली में शिरकत किया था जिसमें और भी कई बॉलीवुड कलाकारों ने हिस्सा लिया था। CAA के विरोध के चलते उनको अपने शो सावधान इंडिया से हाथ धोना पड़ा था।
हाँ टूटा हुआ हूँ
बेहद टूटा हुआ हूँ,
पर हारा नहीं हूँ मैं।
तुमने जो लाशें बिछाईं हैं,
उनके टुकड़े बटोरना भी मेरी लड़ाई है।
हाँ ज़रा रुका हूँ,
पर पीठ नहीं दिखा रहा हूँ।
यतीमों को सीने से लगा,
उनसे तुम्हारी हैवानियत छुपा रहा हूँ।— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) March 1, 2020