11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के कुल 70 सीटों के नतीजे का सभी पार्टियोंं सहित दिल्लीवासियों को इंतजार है। 8 फरवरी को वोटिंग के बाद चुनाव में विपक्षियों के जोड़ तोड़ और जुगाड़ से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने सावधान रहने को कहा था। अब चुनाव के नतीजों को लेकर कंपोजर ने कई ट्वीट किए हैं जिनमें वह पारंपरिक धार्मिक-फूट-फैलाने का धंधा करने वाली पार्टियों की तरफ इशारा किया है और कहा है कि काम करने में ही फायदा है।

विशाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोई कितनी भी गालियाँ दे, भला-बुरा कहे…कल अगर आप ज़ोर से जीत जाती है, तो इसका फ़ायदा सिर्फ़ दिल्ली-वालों को नहीं, हर भारतीय नागरिक को होगा।’ आगे के वाक्य में विशाल विपक्षी पार्टियों की तरफ इशारा करते हुए लिखा, ‘बाकी पार्टियां समझ जाएंगी के उनका पारंपरिक धार्मिक-फूट-फैलाने का धंधा बंद करके सिर्फ़ काम करने, और काम की बात करने में फ़ायदा है।’

इससे पहले विशाल ने एक ट्वीट में आप के कैंपेन सॉन्ग को लेकर लिखा था कि उनके द्वारा लिखा पहला कैंपेन सॉन्ग था, जो पहले 70 के 70 नाम से लिखा था। लेकिन केजरीवाल ने कहा कि यह थोड़ा क्रूर है। हमें कुछ विनम्र और समावेशी चाहिए जिसके बाद लगे रहो लिखा।

विशाल ने इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के 70 में से 70 सीटें जीतने पर एक धमाकेदार सॉन्ग रिलीज करने का वादा किया है। उन्होंने एक ट्वीट किया- ‘इंतजार करिए क्योंकि जैसे ही आम आदमी पार्टी 70 सीटें जीतेगी.. एक गाना आएगा। मैं वादा करता हूं ये गाना दिल्ली वालों को जमकर नचाएगा और पूरी दुनिया में सुना जाएगा।’

गौरतलब है कि 8 फरवरी को 70 सीटों पर  शाम 6 बजे तक 56.75 फीसदी मतदान दर्ज  किया गया था।  वोटिंग के बाद तमाम टीवी चैनल्स के सर्वे के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में फिर वापसी हो रही है।