Deepika singh, Tik Tok: इस वक्त हर किसी पर टिक टॉक में फन करने का और अपना फन दिखाने का सुरूर चढ़ा हुआ है। ऐसे में सेलेब्स भी कहां पीछे हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक के कई नामी सितारे टिक टॉक पर फनी वीडियोज बनाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ की फेमस एक्ट्रेस दीपिका सिंह का भी एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दीपिका दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। ये वीडियो दीपिका के फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।
कंप्लीट ब्राइडल अवतार में दीपिका वीडियो में नजर आती हैं। एक्टिंग करते हुए दीपिका बताती हैं- ‘अच्छी बीविया न ही शॉपिंग के लिए बोलती हैं, न ही घूमने के लिए बोलती हैं, न ही तंग करती हैं, न ही शक करती हैं, न ही हर बात पर कॉल करती हैं और न ही इस दुनिया में पाई जाती हैं।’
दीपिका का ये वीडियो फैंस को खूब हंसा रहा है। ऐसे में दीपिका के चाहने वाले उन्हें इस तरह के और वीडियोज बनाने के लिए कह रहे हैं। तो कोई दीपिका से पूछता दिख रहा है कि आखिर ऐसी बीवियां कहां मिलेंगी? तो कोई दीपिका को कहता नजर आया कि ‘ऐसी बीवियां तो पाताल में ही मिलेंगी।’ देखें ये वीडियो:-
दीपिका ने और भी कई सारे टिक टॉक वीडियो बनाए हैं। दीपिका कभी ब्राइडल ड्रेस में तो कभी कैजुअल क्लोथ्स में सिंपल लुक के साथ टिक टॉक फन करती दिखती हैं। बता दें, दीपिका ने अपने करियर में काफी काम किया है। शो ‘कवच…महाशिवरात्रि’, किचन चैंपियन, तू सूरज मैं सांझ पिया जी, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये है मोहब्बतें , जिंदगी का हर रंग गुलाल और दीया और बाती हम में एक्ट्रेस ने एक से एक किरदार निभाए।
इसके बाद दीपिका ने टीवी शोज के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली थी। 2 मई 2014 को दीपिका ने शादी रचाई। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा भी की थी। दीपिका और रोहित का अब एक बेटा भी है।
