दीपिका पादुकोण पिछले दिनों अपने ‘आरके’ टैटू को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। पिछले दौरान ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के टैटू को हटवा लिया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि दीपिका ने अपने टैटू में कुछ बदलाव किए हैं। हालांकि एक्ट्रेस की वायरल हो रही नई तस्वीरों से इसकी सच्चाई सामने आ गई है।

बीते गुरूवार को ‘पद्मावत’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया था। ब्लैक कलर के सूट के साथ दीपिका ने बालों का बन बनाया था। जिसके चलते उनकी गर्दन में बना टैटू साफ दिखाई पड़ रहा था। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि एक्ट्रेस ने टैटू नहीं हटवाया है न ही उसमें कोई बदलाव कराया है। रणबीर सिंह से ब्रेकअप के बाद भी दीपिका ने उनके साथ दोस्ती का रिश्ता कायम रखा है। रिश्ता तोड़ने के बाद दोनों फिल्म ‘तमाशा’ में काम किया था।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर बी-टाउन में ऐसी अफवाह है कि दोनों नवंबर माह में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। खबर है कि दोनों की शादी के दस दिन पहले एक बड़ी पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस बड़ी पूजा का हिस्सा बनने के लिए रणवीर और दीपिका नवंबर माह के पहले सप्ताह में बैंगलोर के लिए रवाना होंगे। कहा जा रहा है कि पूजा का आयोजन दीपिका पादुकोण के बैंगलोर स्थित घर पर होगा। इस पूजा का नाम नंदी पूजा है।

करियर की बात करें तो रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्में ‘सिंबा’ और ‘गली बॉय’ हैं। इसके अलावा वे करण जौहर के प्रोजेक्ट ‘तख्त’ में भी नजर आएंगे। फिल्म में रणवीर के अलावा करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और विक्की कौशल जैसे सितारे नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण ने अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

https://www.jansatta.com/entertainment/