बिग बॉस की धमाकेदार शुरुआत के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी मेहमान बनकर आई थीं। शुरुआत में सलमान ने उन्हें शो की कंटेस्टेंट के तौर पर ही बुलाया। दीपिका ने स्टेज पर एंट्री एक जबर्दस्त परफॉर्मेंस से ली। इस परफॉर्मेंस के बाद सलमान ने दीपिका के साथ एक गेम खेला। जिसमें सलमान ने पूछा कि वो किसे घर के अंदर भेजना चाहती हैं। इस लिस्ट में दीपिका ने सबसे पहले आमिर खान का नाम लिया। जब उन्हें करण जौहर और संजय लीला भंसाली में से किसी एक को अंदर भेजने को कहा गया तो दीपिका ने संजय लीला भंसाली को अंदर भेजना बेहतर बताया। इसके बाद सलमान ने दीपिका से पूछा कि रनवीर सिंह और दीपिका में किसे घर के अंदर जाना चाहिए। इस पर दीपिका ने रनवीर का नाम लिया और कहा कि इन्हें शो में जाना चाहिए क्योंकि वह एक परफेक्ट एंटरटेनर हैं और मैं बहुत बोरिंग हूं। इसके बाद दीपिका घर के अंदर गईं। घर में थोड़ा वक्त बिताकर बाहर आई दीपिका ने शो पर अपनी हॉलीवुड फिल्म xXx: Return Of Xander Cage का ट्रेलर लॉन्च किया।

Filmmaker Anurag Kashyap Questions PM’s Lahore Visit While Bollywood Penalized

ट्रेलर के इंडियन वर्जन में दीपिका पादुकोण का जलवा दिखाई दिया। भारत में रिलीज किए गए ट्रेलर में ध्यान रखा गया था कि दीपिका को ज्यादा तवज्जो दी जाए। क्योंकि इससे पहले रिलीज हुए ट्रेलर में दीपिका को कम दिखाए जाने पर उनके फैन्स काफी निराश हुए थे। इस बार ट्रेलर में यह गलती नहीं दोहराई गई और पूरे ट्रेलर में सिर्फ और सिर्फ दीपिका ही हर जगह दिखीं। ट्रेलर देखने के बाद कहा जा सकता है कि इस फिल्म के लिए दीपिका ने कड़ी मेहनत की है। उनके एक्शन सीन्स, डायलॉग डिलिवरी और उनका लुक सब एक से बढ़कर एक हैं। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम सेरेना है। ट्रेलर में दीपिका के बेहतरीन स्टंट्स देखने को मिल रहे हैं। दीपिका की यह फिल्म भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलगू में भी रिलीज की

ट्रेलर देखने के बाद सलमान ने दीपिका पादुकोण की इस फिल्म के ट्रेलर की चुटकी भी ली। उन्होंने कहा, हमें तो लग रहा था कि दीपिका ने हॉलीवुड फिल्म में काम किया है। लेकिन यह तो विन डीजल ने हिंदी फिल्म में काम किया है।

Read Also:बिग बॉस 10 के इस कॉमन मैन कंटेस्टेंट ने एक एक्ट्रेस को मारी थी लात

Read Also:बिग बॉस 10 के घर जाने के लिए नितिभा कौल ने छोड़ी गूगल की नौकरी, ये बताई वजह