बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर और एक्टर करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण का 8वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस बार के सीजन में काफी कुछ नया और मजेदार देखने को मिलेगा। करण जौहर ने जब से शो का टीजर शेयर किया है, तब से फैंस इस बात को जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि इस बार मेहमानों की लिस्ट में किसका नाम शामिल है। खबर के मुताबिक करण के शो के पहले मेहमान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह होंगे।

हालांकि इससे पहले भी दोनों अलग-अलग इस शो में नजर आ चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक करण के शो पर कपल अपनी शादी के कुछ एक्सक्लूसिव विजुअल्स दिखा सकता हैं। हालांकि अभी तक ना तो करण जौहर और ना ही कपल की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह होंगे शो के पहले गेस्ट

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को कॉफी विद करण में कपल एंट्री मिलेगी। खबर के अनुसार,शो में इनकी वेडिंग वीडियो प्ले की जाएगी। इसके अलावा, यह कपल अपनी लव स्टोरी के कई सीक्रेट्स को भी उजागर करेगी और बताएंगे कि वे कब और कैसे ये एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए।

और किस तरह दोनों ने शादी करने का फैसला किया। पूरे एपिसोड में इन सब बातों पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, कपल के फैंस इनकी शादी के बीटीएस वीडियो काफी देख चुके हैं, जो शादी के वक्त सोशल मीडिया पर लीक हुए थे।

कपल ने साल 2018 में रचाई थी शादी

बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मुलाकात साल 2013 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के दौरान हुई थी। शूटिंग के दौरान ही दोनों को प्यार हो गया था। दोनों ने एक दूसरे को काफी सालों तक डेट करने के बाद साल 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी के सात फेरे लिए थे। लेक कोमो में उनकी शादी में केवल उनके करीबी और दोस्त ही शामिल हुए थे। कपल ने पारंपरिक कोंकणी हिंदू और सिख आनंद कारज के हिसाब से शादी की थी। कपल की शादी की फोटोज काफी समय तक सुर्खियों का हिस्सा बनी रही थीं। कपल ‘फाइंडिंग फैनी’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘83’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्मों में साथ में नजर आ चुके हैं।