बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘Pink’ में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। अंग्रेजी पोर्टल बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम से बातचीत में अमिताभ ने न सिर्फ महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर गंभीरता से बात की बल्कि अपनी पिछली फिल्म ‘Piku’ के बारे में भी कई रोचक तथ्य उजागर किए। उन्होंने बताया कि फिल्म Piku में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को उनकी तुलना में ज्यादा पैसे दिए गए थे। मुझे नहीं पता इससे कुछ फर्क पड़ता है या नहीं, लेकिन शायद हालातों के चलते ऐसा हुआ लेकिन मैं आपको एक बात बता सकता हूं। पिकू के लिए दीपिका पादुकोण को मुझसे ज्यादा रकम दी गई थी, इससे दो बातें साफ होती हैं- पहला कि वह मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और दूसरा कि मैंने बहुत लंबे वक्त से काम करते रहने के चलते अपना प्राइज टैग खो दिया है। शायद मैं उतना महत्वपूर्ण नहीं हूं।

हालांकि इसके बाद Piku और Pink के निर्देशक शूजीत सरकार ने बताया, “लेकिन मुझे लगता है कि इसमें क्या बुरा है? यदि किसी महिला का किरदार ही वह है तो यह ठीक है। उदाहरण के लिए, सबने मुझसे पूछा कि क्या Piku एक महिला केंद्रित फिल्म है। मैंने पूछा क्यों? क्योंकि एक महिला ने इसमें ज्यादा महत्वपूर्ण किरदार निभाया है इसलिए! लेकिन तमाम फिल्में हैं जिनमें सिर्फ हीरो होता है, लेकिन यह कोई महिला केंद्रित फिल्म नहीं है। इसलिए इसे इस तरह नहीं देखना चाहिए कि क्योंकि पोस्टर पर एक महिला की तस्वीर है इसलिए यह एक महिला केंद्रित फिल्म है। यह सिनेमा है, फिल्म है, कहानी है। यह शायद कहानी की हीरो हैं, और आपको इसे इसी तरह देखना चाहिए।
Read Also: दीपिका पादुकोण ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, कहा-अब आपकी बारी है


