शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में दर्शकों को दोनों स्टार्स के बीच की केमेस्ट्री काफी पसंद आई थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं फिल्म में दीपिका का मजाकिया अंदाज काफी पसंद आया था। फिल्म का एक सीन लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। दरअसल फिल्म के एक सीन में दीपिका को एक्टर शाहरुख खान को अजीबो-गरीब आवाज निकाल कर डराना था। इस सीन की शूटिंग को भी फिल्म के क्रू मेंबर और कास्ट ने खूब एन्जॉय किया था। दीपिका पादुकोण द्वारा शेयर किए गए थ्रोबैक वीडियो में देख सकते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर भी अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं।
ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर पद्मावत एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘जब मीनाअम्मा ने सेट पर सभी को अपना बना लिया था।’ क्लिप में दीपिका और शाहरुख सीन की रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं, जैसे ही दीपिका अजीब आवाज में बोलती हैं वैसे ही रोहित शेट्टी क्रेजी हो जाते हैं। सेट पर मौजूद लोग भी दीपिका की एक्टिंग को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते। दीपिका और शाहरुख भी वीडियो में ठहाके मारकर हंसते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। दीपिका और शाहरुख चेन्नई एक्सप्रेस के अलावा एक साथ ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आनंद एल रॉय की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगे। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने अभी तक किसी नए प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है। इसके पीछे अफवाह है कि वह इस साल नवंबर में रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध सकती है। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वे दोनों सीक्रेट हॉलीडे मनाते हुए नजर आ रहे थे।