मानसून माया नगरी यानी की मुंबई में दस्तक दे चुका है। बारिश के कारण मौसम सुहाना हो जाने के कारण कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियोज को शेयर किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी तेज बारिश के कारण भारी जाम में फंस गई। हालांकि राहत की बात यह है कि दीपिका पादुकोण अकेले नहीं थीं। गुरू राधांवा के हिट गानों ने इस स्थिति में दीपिका पादुकोण को बोर नहीं होने दिया। ट्रैफिक जाम में फंसी दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी भी शेयर की थी।

तस्वीर में दीपिका का आईफोन उनकी कार के म्यूजिक सिस्टम से अचैक दिख रहा है। ‘पद्मावत’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हिट्स ऑफ गुरू राधांवा के गानों को सुन रही थीं। दीपिका की स्टोरी में यह कैप्चर हो गया था और बैकग्राउंड से राधांवा के सूट-सूट बजता हुआ सुनाई पड़ रहा था। फिलहाल दीपिका ने अभी किसी भी प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है और न ही किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में ऐलान किया है। इस सब के अलावा बी-टाउन में चर्चा है कि दीपिका हॉलीवुड स्टार वेन डीजल की ट्रिपल एक्स की सीरीज को साइन कर सकती हैं। इसके अलावा अफवाह है कि दीपिका पादुकोण अभिनेता रणवीर सिंह के साथ इस साल शादी के बंधन में भी बंध सकती हैं। कुछ दिनों पहले दीपिका और उनकी मां की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसमें वह मुंबई के ब्रांदा स्थित एक शो रूम में ज्वेलरी खरीदते हुए नजर आई थीं। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि दीपिका पादुकोण के परिवार वालों ने भी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

वहीं रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर के साथ सारा अली खान स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। फिल्म इस साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह ‘गली बॉय’ की भी शूटिंग कर रहे हैं, इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया लीड रोल में नजर आएंगी।