कैटरीना कैफ की ऊंगली में भारी-भरकम हीरे की अंगूठी की ख़बर आग की तरह फैल चुकी है। कैटरीना और रणबीर की सगाई क्या सच में हो गई है या यह भी कोई मज़ाक है। इस ख़बर की तह तक सब जाना चाहते हैं।
कुछ लोग अगर कैट-रणबीर की सगाई की यह न्यूज़ सच मानना चाह रहे हैं तो वहीं कुछ इस ख़बर को गलत होने की दुआएं करते नज़र आ रहे हैं।
ऐसे में जब रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण से इस ख़बर के उपर अपनी राय देनी की बात कही गई तो दीपिका पादुकोण ने कैटरीना कैफ को रणबीर कपूर से शादी नही करने की सलाह दे डाली।
दीपिका पादुकोण की इस सलाह से तो यह बात साफ हो गया है कि वह नहीं चाहती कि कैट-रणबीर एक हो जाए।
अब यह दीपिका पादुकोण की जलन है या सिर्फ एक अच्छे दोस्त होने के नाते दी गई सलाह यह तो हम नहीं जानते लेकिन दीपिका पादुकोण से ऐसा जवाब पाकर यह साबित हो गया कि उनका दिल आज भी रणबीर कपूर के लिए धड़कता ज़रूर है।