बॉलीवुड के पसंदीदा और चर्चित अभिनेता इरफान खान ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ की। अपनी कमाल की एक्टिंग से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले इरफान खान, दीपिका से कुछ ज़्यादा ही प्रभावित हो गए हैं।
Also Read: Comedy Nights Live की बुआ उपासना ने छोड़ा शो, लगाए गंभीर आरोप- कपिल संग कर सकतीं ज्वाइन
फिल्म ‘पीकू’ में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके अभिनेता इरफान खान ने कहा कि दीपिका बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार हैं और उन्हें खुशी है कि अमिताभ बच्चन भी यही मानते हैं।
Also Read: Comedy Nights Live की बुआ उपासना ने छोड़ा शो, लगाए गंभीर आरोप- कपिल संग कर सकतीं ज्वाइन
अमिताभ ने हाल ही में कहा था कि लोगों ने ‘पीकू’ सिर्फ दीपिका की वजह से देखी। इस पर इरफान से जब प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर प्रतिक्रिया देना नहीं चाहता। अगर उन्होंने कहा है तो इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए, यह सच ही है। दीपिका बड़ी स्टार हैं और वह कलाकारों में हीरा हैं और मैं खुश हूं कि उन्होंने दीपिका के काम को सराहा।’

