बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर सुर्खियां बटोरीं। दीपिका पादुकोण प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ दोनों को ही लेकर खासा चर्चा में रहती हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दीपिका पादुकोण के रोमांस की चर्चा भी काफी सुर्खियों में रहीं। दीपिका और धोनी के रोमांस खबरें उस वक्त आईं जब धोनी का नाम दुनिया के सफल बल्लेबाजों में शामिल था और दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड जगत में कदम रखा था। हाल ही में दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान दिया है जिसके बाद वह चर्चा में आ गई हैं। अनीशा के बयान के बाद दीपिका और धोनी एक बार फिर से चर्चा लगी हैं। अनीशा ने हाल ही में अपनी बहन दीपिका के साथ एक चैट शो का हिस्सा बनीं थी जहां शो के होस्ट ने धोनी से जुड़ा एक सवाल किया जिसके बाद अनीशा ने कहा कि धोनी को टी-20 से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ को दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। फिल्म समीक्षक ‘पद्मावत’ में दीपिका के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं दीपिका पादुकोण अपनी बहन अनीशा के दिए बयान के कारण चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण अपनी बहन अनीशा के साथ चैट शो बीएफएफ विद वोग्स में नजर आईं थी, शो की होस्ट बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया हैं। नेहा धूपिया ने अनीशा से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक सवाल किया तो अनीशा ने कहा कि उन्हें टी-20 मैच से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।
अनीशा का जवाब सुनकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा, ”अनीशा यह बात बेहद भारी मन से कह रही है, मैं उनकी फैन हूं।” दीपिका पादुकोण ने धोनी की तारीफ की तो वहीं उनकी बहन ने रिटायरमेंट की बात कही। इसी शो में नेहा धूपिया के एक सवाल का जवाब देते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा, ”मैं अपनी शादी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को नहीं बुलाना चाहती।”