फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक बॉलीवुड में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का फिल्मों का चुनाव हमेशा थोड़ा हट कर होता है। उन्होंने अपना अपना प्रोजेक्ट लिया संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावती’ के तौर पर। इस एपिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसके लिए दीपिका ने राजस्थान में काम भी शुरू कर दिया है। अंग्रेजी साइट बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग की शुरुआत एक डांस नंबर के साथ हुई है जिसे आज शूट किया जा रहा है, यह एक घूमर सॉन्ग है। घूमर एक राजस्थानी फोक डांस होता है जिसके लिए महिलाएं पारंपरिक पोशाक पहन कर नाचती हैं जबकि पुरुष अन्य महिलाओं के साथ गाना गाते हैं। फिल्म में दीपिका ही पद्मावती का किरदार निभा रही हैं जो कि फिल्म की लीड कैरेक्टर हैं।
पद्मावती की शादी राजा रावल सिंह से होती है जो कि एक राजपूत हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए शूट किया जाने वाला यह घूमर सॉन्ग अब तक का सबसे भव्य गाना होगा। फिल्म अगले साल 17 नवंबर को रिलीज होगी। गौरतलब है कि रणवीर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। संजय लीला भंसाली निर्देशित इस एपिक फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए दीपिका और रणवीर तीसरी बार साथ में नजर आएंगे। इससे पहले यह दोनों स्टार्स फिल्म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ नजर आ चुके हैं।
All set ….
Shooting about to start with @deepikapadukone #Day1 #Padmavati #Ghoomar #BhansaliProductions @ShobhaIyerSant— Films FC (@Films__FC) November 16, 2016
#Padmavati Day 12 Shooting going on with #DeepikaPadukone ( it's her 1st day of shoot ) at… https://t.co/C9vFkhPw7F
— Films FC (@Films__FC) November 16, 2016
जहां लगातार फिल्ममेकर्स यह कोशिश कर रहे हैं कि अभी फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक नहीं हो, वहीं हाल ही में रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म में अपने लुक की बहुत छोटी सी झलक फैन्स के साथ शेयर की। इस तस्वीर में सिर्फ रणवीर की सुर्ख लाल आंखे नजर आ रही हैं। लेकिन उनके फैन्स को अट्रैक्ट करने के लिए इतना काफी है। उधर दीपिका पादुकोण ने फिल्म के लिए राजस्थान में शूटिंग पहले ही शुरू कर दी है।
फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म के लिए अपना लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। फिल्म अगले साल 17 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन ने फिल्म में दीपिका का लुक अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर दिया है।
