दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म पद्मावती में अपने रोल के ऊपर काफी काफी रिसर्च कर रही हैं। अपने रोल को ठीक तरह से पर्दे पर उतारने के लिए कई बार एक्टर अपनी लिमिट से बाहर जाते हैं। इसी वजह से दीपिका भी अकेले राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले को देखने पहुंची। 31 साल की एक्ट्रेस अपने किरदार के अंदर उतरने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसी वजह से वो हर तरह की कोशिश कर रही हैं ताकि अपना बेस्ट दे सकें। इससे पहले दीपिका को राजस्थान के इतिहास वाली किताब को हाथ में पकड़े हुए देखा गया था। अब वो रानी पद्मिनी के नेचर को समझ रही हैं। दीपिका खुद चित्तौड़गढ़ गईं। यहां तक की बहुत से स्थानीय जगहों और ऐतिहासिक स्थलो को उन्होंने देखा।

इसके अलावा बाजीराव मस्तानी स्टार ने उन सभी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की। इतिहास के अनुसार रानी पद्मिनी की शादी राणा रावल रतन सिंह के साथ चित्तौड़गढ़ में हुई थी जो चित्तौड़ के राजा थे। इसी वजह से यह स्थान दीपिका के रोल के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है। इतिहास के बारे में बात करते हुए ट्रिपल एक्स स्टार ने कहा- मैंने नवंबर और दिसंबर में पद्मावती के लिए शूटिंग की थी। इसके बारे में कुछ बहुत जादुई है और मुझे उम्मीद है कि यह जादू फिर दोबारा बना रहेगा जब मैं इसकी शूटिंग शुरू करुंगी।

बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री हम पर्दे पर देख चुके हैं। फिल्म यह जवानी है दिवानी और तमाशा में दोनों को रोमांस करते देखा गया। हालांकि दोनों का रियल लाइफ रोमांस भी काफी सुर्खियों रहा था। कहा जा रहा है कि यह दोनों एक बार ​फिर साथ दिखाई देने वाले हैं। मगर इस बार यह किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक ब्रांड के एड में नजर आएंगे। रणबीर और दीपिका ने मोबाइल फोन ब्रांड ओपो के एड में दिखाई दे सकते हैं।

रणबीर और दीपिका तीन फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। अगर वह दोनों इस एड के लिए साथ आते हैं तो दोनों के फैन्स उन्हें फिर साथ देख कर काफी खुश होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस ब्रांड के लिए रणबीर को भी अप्रोच किया गया है। यह डील अभी एडवांस स्टेज पर और रणबीर भी इस डील को साइन करने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।