बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। एक के बाद एक एक्ट्रेस हिट फिल्में दे चुकी हैं। दीपिका पादुकोण फिल्मी दुनिया में छा चुकी हैं। वहीं दीपिका ने हाल ही में बताया कि अगर उन्होंने कभी पॉलिटिक्स ज्वॉइन की तो वह राजनेता बनकर क्या करना चाहेंगी। दीपिका पादुकोण कहती हैं- ‘सच कहूं तो मैं पॉलीटिक्स के बारे में मैं ज्यादा जानती नहीं हूं। लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं स्वच्छ भारत का मिनिस्टर बनना चाहूंगी। क्योंकि क्लीननेस बहुत बड़ा ओसीडी है मेरा। क्लीनिंग को लेकर मैं काफी पैशेनिट हूं।’

दीपिका ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए कहा-‘एक स्टोरी शेयर करूं…जब मैं छोटी थी..और हम अपने फ्रेंड्स के साथ स्लीपओवर्स के लिए जाते थे तो बहुत सालों बाद मुझे अहसास हुआ कि एक्चुली मेरे दोस्तों के फ्रेंड्स मुझे इसलिए इंवाइट करते थे क्योंकि मैं उनके घर जाकर उनके कबट्स और रूम्स साफ करती थी। तो मुझे लगा कि यार मैं बहुत पॉपुलर हूं…कि सबके घरों में मुझे इंवाइट किया जाता है।’

दरअसल, एक्ट्रेस ‘लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द इयर’ 2019 का हिस्सा बनने पहुंची थीं। इस दौरान दीपिका को अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। दीपिका ने इस मंच पर अपने दिल की बात रखते हुए बताया कि उन्हें साफ-सफाई में काफी इंट्रस्ट रहता है। दीपिका ने इस दौरान व्हाइट कलर की साड़ी और कुंदन ज्वैलरी पहनी हुई थी। इस सोबर अवतार में दीपिका काफी एलिगेंट लग रही थीं। दीपिका की इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

दीपिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें, दीपिका और रणवीर सिंह की हाल ही में शादी हुई है। इसके बाद रणवीर और दीपिका जहां भी जाते हैं दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। रणवीर दीपिका ने 14 और 15 नवंबर 2018 को इटली में रॉयल ढंग से शादी की थी। दीपिका रणवीर की शादी सिंधी और कोंकणी रीतिरिवाजों के साथ संपन्न हुई।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)