दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 21 अक्टूबर को अपनी शादी की डेट की घोषणा कर दी है। दीपिका और रणवीर 14-15 नवंबर को एक दूसरे के संग सात फेरे लेंगे। स्टार्स के फैन्स वेडिंग डेट सामने आने के बाद से बेहद उत्साहित हैं। रणवीर और दीपिका की शादी से जुड़ी एक अन्य जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि कपल एक बार नहीं बल्कि दो बार शादी करेंगे। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 10 नवंबर को इटली के लिए रवाना होंगे।
जानकारी के मुताबिक, रणवीर सिंह और दीपिका की शादी में साउथ और नॉर्थ रीति-रिवाजों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। क्योंकि रणवीर सिद्धि-पंजाबी हैं और दीपिका कर्नाटक से ताल्लुक रखती हैं। मिड डे ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि 14 नवंबर को कपल साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी करेगा और 15 नवंबर को दीपिका और रणवीर पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे।
इसके पहले मिड डे ने एक रिपोर्ट में लिखा था कि दीपिका और रणवीर इटली के लेक कोमो स्थित Villa del Balbianello में शादी करेंगे। कपल की शादी में करीब तीन सप्ताह का ही समय शेष हैं। ऐसे में शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने लगी है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया था- ‘दीपिका की शाहरुख खान के साथ अच्छी बॉन्डिंग है और एक्ट्रेस को फराह खान ने बॉलीवुड में लॉन्च किया था। ऐसे में दीपिका चाहती हैं कि यह दोनों ही सितारे इस खास दिन मौजूद रहें। इसके अलावा आदित्य चोपड़ा और कपल के फेवरेट फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली शरीक होंगे।’
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर पोस्ट वेडिंग पार्टी मेहमानों के लिए 15 नवंबर को ही आयोजित करेंगे। करीब दो सप्ताह के बाद, जब दीपिका और रणवीर हनीमून से वापस लौटेंगे तब इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए 1 दिसंबर को रिस्पेशन पार्टी होस्ट करेंगे।
करियर की बात करें तो रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘सिंबा’ है। ‘सिंबा’ में रणवीर के अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी। इसके अलावा रणवीर ‘गली बॉय’ और ‘तख्त’ में भी नजर आएंगे। जबकि दीपिका पादुकोण ने अभी तक किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।