बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं। शादी के 5 साल बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने फैंस को ये खुशखबरी दी है। कपल ने इंस्टाग्राम पर गुडन्यूज देने के साथ-साथ ड्यू डेट का भी ऐलान किया है। हालांकि बीते कुछ दिनों से दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। दीपिका की डिलीवरी सितंबर में होगी। कपल की पोस्ट पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है

जब प्रेग्नेंसी के सवाल पर भड़की थीं दीपिका पादुकोण

दीपिका से शादी के कुछ समय बाद ही उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाह उड़ने लगी थी। उनसे एक इंटरव्यू के दौरान प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर वो भड़क गई थीं। दीपिका ने कहा था,”जब होना होगा तब हो जाएगा। शादी के बाद औरतों पर हमेशा बच्चों को लेकर दबाव बनाया जाता है। महिलाओं के साथ ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। जिस दिन हम ऐसे सवाल पूछना बंद कर देंगे, तभी समाज में बदलाव देख पाएंगे।” दीपिका ने आगे कहा था कि उन्हें ये बात पता है कि मदरहुड शादी का अहम सुख हैं और ये कभी न कभी होगा जरूर।

बच्चों से प्यार करती हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में बच्चों के प्रति अपने प्यार और लगाव के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं और वह ढेर सारे बच्चे पैदा करेंगी। वह हमेशा से अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय करना चाहती थीं।

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की खबरें BAFTA अवॉर्ड्स के वक्त से सामने आ रही हैं। उनकी तमाम तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिन्हें देख लोग दावा कर रहे थे कि वह मां बनने वाली हैं। हालांकि फैंस कपल के आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने ये कर दिया और फैंस इससे काफी खुश हैं।

दीपिका और रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका फिल्म ‘सिंघम 3’ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं रणवीर ‘डॉन 3’, ‘सिंघम 3’ और ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाले हैं।