नई दिल्ली, जनसत्ता। बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के क्लीवेज की खबर ने इन दिनों सबकों चौंका रखा है। इस पूरे विवाद पर दीपिका ने ट्विटर के बाद अब अपने ब्लॉग पर अपनी भड़ास निकाली है। दीपिका ने लिखा है, ‘मेरा प्रोफेशन मुझसे कई चीजों की डिमांड करता है। कोई करेक्टर सिर से एड़ी तक कपड़े पहनना वाला हो सकता है या बिल्कुल नग्न रहने का, एक कलाकार होने के नाते यह मेरा चुनाव होता है कि मैं इन दोनों रोल को करूं या नहीं। यह समझने की जरूरत है कि ये रोल है, रियल नहीं और जो भी रोल मैंने चुना है, उसे प्रभावशाली ढंग से करना मेरा काम है।’यही नहीं दीपिका ने आगे भी लिखा है, ‘मैं उस विचारधारा के खिलाफ बोली, जिसमें खास चालों के जरिए पाठकों का ध्यान तब खींचा जाता है, जब हम महिलाओं की बराबरी और महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं।’

दीपिका लिखती हैं, ‘यह कोई ब्रेस्ट, गुप्तागों या शरीर के किसी और अंग की खबर दिखाने की बात नहीं थी। एक संदर्भ की बात है और कैसे संदर्भ से बाहर जाकर सिर्फ एक हेडलाइन बेचने के लिए रिर्पोटिंग की जाती है। मेरे लिए यह टॉपिक यही खत्म हो गया है। हर किसी को अपनी बात रखने का हक है।’ दीपिका के इस लेख को पढ़ंकर यही लगता है कि उन्का गुस्सा जल्दी खत्म नहीं होने वाला।