फिल्मों में अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक और बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है। दीपिका ने पहली बार “सेक्सिएस्ट एशियन वुमन” का खिताब जीता है। पिछले दो सालों से यह खिताब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने नाम करती आ रही थीं। इस खिताब को हर साल ब्रिटेन स्थित न्यूजपेपर ईस्टर्न आई (Eastern Eye) कराता है।

Eastern Eye ने इसके लिए एक पोल कराया था, जिसमें सबसे ज्यादा वोट दीपिका पादुकोण को मिले। वहीं, प्रियंका चोपड़ा इस पोल में दूसरा पायदान हासिल किया। इस लिस्ट में दो और नाम भी रहे जो सबसे ज्यादा चौकाने वाले रहे हैं। तीसरा स्थान टीवी सीरियल ‘जवाई राजा’ में रोशनी खुराना का किरदार निभाने वाली निया शर्मा को मिला है। वहीं चौथा पायदान टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी के नाम रहा है। वहीं, आलिया भट्ट पांचवें स्थान पर रहीं।

फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में विन डिजल के साथ हॉलीवुड में जल्द ही आगाज करने जा रही दीपिका ने कहा, “इससे मेरे चेहरे पर मुस्कान आई है, लेकिन अलग-अलग लोगों के लिए सेक्सी का मतलब भी अलग होता है। मेरे लिए यह सिर्फ शारीरिक नहीं है। जिसके साथ आप सहज है वहीं सेक्सी है। आत्मविश्वास सेक्सी है। मासूमियत और सौम्यता सेक्सी है।” शीर्ष 10 में शामिल अन्य कलाकार सनाया ईरानी (छठवें), कैटरीना कैफ (सातवें), सोनम कपूर (आठवें), माहिरा खान (नौंवे) और गौहर खान (10वें) हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी एडिटर्स च्वाइस के रूप में पिछले 13 सालों में शामिल होने वाली पहली महिला हैं। उन्हें 32 वां स्थान मिला है।

न्यूजपेपर ईस्टर्न आई की एंटरटेनमेंट एडिटर अस्जद नजीर ने कहा, “यह साल दीपिका के नाम रहा। उन्होंने ना सिर्फ यह खिताब जीता, लेकिन वह बॉलीवुड की क्वीन और भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी महिला कलाकार भी बनी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया और नॉन-बॉलीवुड ऑडियंस में फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी उत्साह पैदा कर दिया है।”

देखिए दीपिका पादुकोण की कुछ तस्वीरें:

लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स में दीपिका पादुकोण राल्फ एंड रुसो के ग्रे गाउन में नजर आईं।

एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स में दीपिका ग्रीन कलर के थाई हाई गाउन में नजर आईं। हालांकि उनके इस आउटफिट को एक वेबसाइट ने बॉलीवुड ब्लंडर का नाम दिया था।
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बेहद प्रतिष्ठित एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स (EMA) समारोह में जब बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंच पर पहुंचीं तो वह उनके फिल्मी करियर का ऐतिहासिक दिन बना, लेकिन इसी दौरान उन्हें अपनी डिजाइन ड्रेस की वजह से क्रिटीसाइज भी किया गया।
एक्ट्रेस ने हाल ही में वॉग इंडिया के कवर के लिए सब्यसाची मुखर्जी का आउटफिट पहनकर फोटोशूट करवाया। (Image Source: Instagram)
दीपिका पादुकोण आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ फिल्म बाजीराव मस्तानी में नजर आई थीं। यह फिल्म 18 दिसंबर 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। (Source: colorstv.com)
xXx: Return of Xander Cage trailer के एक सीन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण।