Deepika Padukone : दीपिका पादुकोण एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं। इस फंक्शन में सुनील ग्रोवर भी आए थे। जब दीपिका पादुकोण को स्टेज पर बुलाया गया तो तभी वहां ‘गुत्थी’ फेम सुनील ग्रोवर भी अतरंंगी अंदाज में पहुंच गए। अब सुनील ग्रोवर ने रणवीर सिंह की तरह लुक अपनाया हुआ था। जब दीपिका ने सुनील को देखा तो उनके मुंह से ओह गॉड निकल गया। दीपिका ने सुनील को देख कर कहा- ‘ये रणवीर सिंह के वॉर्डरोब से चोरी किया है लगता है मुझे।’
वीडियो में दीपिका पादुकोण का रिएक्शन देखने लायक होता है। दीपिका पादुकोण Mirchi Music Awards में पहुंची थीं। जहां मस्ती और माहौल के बीच में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर रणवीर का स्टाइल कैरे कर के स्टेज पर उतरे। सुनील की कॉमेडी देख कर उनके फैंस उनकी तारीफें करने लगे। वीडियो में सुनील होस्ट से कहते है, दीपिका के लिए- इंट्रो नहीं काराओगे।
इस डायलॉग पर सुनील का एक फैन कहता- ‘सर आपको इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। आपका तो नाम ही काफी है।’ तो किसी ने कहा- ये बंदा कमाल है। कोई बोला- सर आप कपिल शर्मा में दोबारा आओ, आप की कमी खलती है। तो किसी ने सजेस्ट किया – सर आप वेब सीरीज कीजिए ना। देखें वीडियो:-
दीपिका पादुकोण इस वीडियो में सुनील के साथत उनकी कॉमेडी में सहयोग करती दिखीं। सुनील दीपिका से इस बीच कहते हैं कि हमें साथ में वीडियो बनाने चाहिए इससे दीपिका की फॉलोइंग बढ़ेगी।
दीपिका कहती हैं हा ठीक है। सुनील से जब वह पूछती हैं कि आपके कितने फॉलोअर्स हैं तो सुनील बताते हैं 7 M, दीपिका चौंकते हुए कहती हैं 7 M तभी सुनील कहते हैं हां 7 MALE। सुनील मजाकिया अंदाज में कहते हैं हां, मेरे फॉलोअर्स को मैं पर्सनली जाकर थैंक्यू कहता हूं। इसलिए वह खुश रहते हैं।