Deepika Padukone JNU Visit, Chhapaak: बीते मंगलवार की शाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थी। इस दौरान वो घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मिली और हमले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखीं। इस बीच कन्हैया कुमार, दीपिका के सामने आजादी के नारे लगाते रहे, हालांकि दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया। हालांकि दस मिनट तक छात्रों के बीच काले कपड़ों में खड़ीं दीपिका ने हाथ हिला कर विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।

दीपिका के इस कृत्य के बाद सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया। कुछ लोगों ने इसे दीपिका की राजनीति बताया तो कुछ ने उनकी फिल्म प्रमोशन का तरीका। देखते ही देखते #isupportdeepika और #boycottdeepika जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। दीपिका के जेएनयू जाने पर कुछ लोगों का मानना है, कि इससे उनकी अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ को नुकसान हो सकता है। वहीं कुछ क्रिटिक्स दीपिका पादुकोण की इस प्रमोशनल स्ट्रैटेजी के लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाते नजर आए।

वहीं दीपिका ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा कि ये देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं। दीपिका ने कहा कि ये जरूरी है कि लोग बदलाव लाने के लिए अपने विचार व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि लोग चुप न रहें, खुलकर अपने विचार व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि लोग चुप न रहें, खुलकर अपने विचार व्यक्त करें।

दीपिका के इस कृत्य का स्वरा भास्कर, निखिल आडवाणी, सयानी गुप्ता, अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, महेश भट्ट जैस बॉलीवुड सेलेब्स ने सपोर्ट किया। वहीं, छपाक की बात करें तो मेघना गुजराल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मैसे भी नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण इस फिल्म में एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका अदा करेंगी।

Live Blog

Highlights

    16:10 (IST)09 Jan 2020
    मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर बोले सीएम कमलनाथ, समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है फिल्म

    मध्य प्रदेश के सीएम ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा,  छपाक फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है। ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।

    15:52 (IST)09 Jan 2020
    यूजर्स कर रहे दीपिका का विरोध, कहा ब्लैक लिस्टिड की जाएं छपाक एक्ट्रेस

    Not only boycott , she should be black listed like Shahrukh & Amir. Who now understood whats tolerance #Boycott_Chhapaak— Sachin Adhikari (@SachinA54608385) January 9, 2020

    15:17 (IST)09 Jan 2020
    दीपिका की छपाक में एसिड अटैकर के नाम बदलने को लेकर बोले लोग, बॉलीवुड में हमेशा क्यों होते हैं हिंदू टारगेट
    14:40 (IST)09 Jan 2020
    प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें शेयर दीपिका की फिल्म का विरोध कर रहे लोग
    14:09 (IST)09 Jan 2020
    छपाक का विरोध कहे यूजर बोले, नहीं देखेंगे दीपिका की फिल्म; एक्ट्रेस ने राष्ट्रवाद पर फेका एसिड
    13:39 (IST)09 Jan 2020
    दीपिका सपोर्ट में बोले उनके समर्थक, वह रियल है; बीजेपी वालों तुमसे न हो पाएगा
    12:58 (IST)09 Jan 2020
    छपाक में नदीम खान की जगह राजेश का केरेक्टर आने पर यूजर की दीपिका से सवाल, आप इतनी नीचे कैसे गिर सकती हो

    दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर पहले से लोगों में गुस्सा है और अब फिल्म में एक कैरेक्टर की भूमिका में बदलाव को लेकर लोग उनके खिलाफ काफी कुछ अनाप-शनाप लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "हे दीपिका, फिल्म में जिसने लड़की पर हमला किया था, उसका नाम क्या है? हमने नदीम खान की जगह राजेश सुना है। आप इतनी नीचे कैसे गिर सकती हैं। आप हिंदू नाम को कैसे दिखा सकती हैं।"

    12:02 (IST)09 Jan 2020
    ट्विटर पर जमकर हो रहा छपाक का विरोध
    11:24 (IST)09 Jan 2020
    एसिड हमलावार का नाम बदलने को लेकर भी ट्रेंड कर रही छपाक

    दीपिका पादुकोण की 'छपाक' एक बार फिर से ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। दरअसल, फिल्म में एसिड हमला करने वाले व्यक्ति का नाम नदीम खान से बदलकर राजेश कर दिया गया है। कई रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि निर्देशक मेघना गुलजार ने लक्ष्मी अग्रवाल पर हमला करने वाले व्यक्ति का नाम नदीम खान से बदलकर 32 वर्षीय व्यक्ति राजेश कर दिया है।

    10:38 (IST)09 Jan 2020
    बायकॉट छपाक के बाद इसलिए भी ट्रोल हुईं दीपिका और उनकी छपाक..

    दीपिका की फिल्म में एसिड हमलावर नदीम खान नहीं राजेश है। इस पर भी खूब हल्ला मचा। शल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने के बाद लोग दीपिका से लगातार एक सवाल पूछ रहे हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्म छपाक में एसिड फेंकने वाले व्यक्ति का नाम नदीम से राजेश क्यों किया गया।

    10:20 (IST)09 Jan 2020
    विरोध के बाद अब दीपिका की फिल्म छपाक की हो रही तारीफें..

    कहा जा रहा है कि जो लोग अब दीपिका की छपाक का विरोध कर रहे हैं वह लोग इस फिल्म को देखेंगे ही वहीं फिल्म को माउथ टु माउथ भी खूब पब्लिसिटी मिलेगी। ऐसे में वह लोग भी खुद को नहीं रोक पाएंगे। हो भी ऐसा रहा है। दीपिका की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को काफी पसंद किया गया। दीपिका की फिल्म को देख कर हर कोई कह रहा है कि क्या फिल्म बनाई है।

    10:19 (IST)09 Jan 2020
    छपाक ही नहीं दीपिका की 'पद्मावत' के साथ भी हो चुका है ऐसा..

    जब दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत आई थी, तभी भी उनके साथ बॉयकॉट सीन हुआ था। करणी सेना इस बात पर अड़ी थी कि उनकी फिल्म पद्मावत को तुरंत हटाया जाए। दीपिका को कई धमकियां भी मिली थीं लेकिन फिर भी फिल्म सुपरहिट हुई और पद्मावत ने 300 से ज्यादा सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही कमाए।

    10:17 (IST)09 Jan 2020
    Chhapaak: 'दीपिका का JNU जाना था पब्लिसिटी स्टंट', लगे आरोप..

    दीपिका को लेकर ट्विटर पर कहा जा रहा है कि यह छपाक के लिए हासिल किया गया पब्लिसिटी स्टंट था। फिल्म ट्रेड पंडितों का इसपर कहना था कि दीपिका पादुकोण ने JNU जाकर बहुत हिम्मत दिखाई है। कई लोग दीपिका के इस कदम से नाखुश रहे और उनकी फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने की बात कहते दिखे।

    10:17 (IST)09 Jan 2020
    दीपिकापादुकोण के JNU जाने से मचा था बवाल

    जेएनयू में हुई हिंसा के बाद से प्रोटेस्ट में पहुंची दीपिका पादुकोण की हर तरफ चर्चा हो रही है। कुछ लोग दीपिका का JNU जाना सिर्फ एक मार्किटिंग प्लान बता रहे हैं तो कोई कह रहा है कि दीपिका पादुकोण का JNU आने का फैसला गलत है। इस वजह से लोग दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का बहिष्कार करने की बात भी कह रहे हैं।