दीपिका पादुकोण अब जल्द ही मां बनने वाली हैं, उनकी डिलीवरी डेट सितंबर की है। इस वक्त एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी पर ध्यान दे रही हैं और मां बनने के बाद वह मदरहुड को पूरी तरह से एन्जॉय करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मां बनने बाद दीपिका जल्द काम पर नहीं लौटने वाली हैं, बल्कि वह अपने बच्चे के साथ समय बिताना चाहती हैं।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दीपिका ने इंटरनेशनल वेब सीरीज ‘द व्हाइट लोटस’ के तीसरे सीजन को करने से इनकार कर दिया है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपिका अपने बच्चे का ख्याल रखने के लिए इस वेब सीरीज के लिए मना किया है। बताया जा रहा है कि बच्चे के लिए दीपिका फिलहाल कोई नए प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रही हैं।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दीपिका पादुकोण बिना किसी की मदद के अपने बच्चे को पालने वाली हैं, मतलब वह अन्य एक्टर्स की तरह अपने बेबी के लिए नैनी नहीं रखेंगी। बताया जा रहा है कि दीपिका अपने बच्चे की देखभाल में रणवीर सिंह की भी कोई मदद नहीं लेने के मूड में हैं, क्योंकि वह अपने बच्चे का ख्याल पूरी तरह से खुद रखना चाहती हैं।
कपल के करीबी सूत्र ने बताया, “दीपिका बच्चों से बहुत प्यार करती है, वह उनके साथ तुरंत कनेक्ट हो जाती है। आप बेफिक्र हो सकते हैं कि जब उसका बच्चा पैदा होगा तो उसकी देखभाल के लिए कोई नानी नहीं होगी…मुझे नहीं लगता कि दीपिका कभी भी रणवीर को माता-पिता के कामों में हाथ बंटाने देगी। वह 100% देखभाल करने वाली मां बनेगी।”
बता दें कि दीपिका और रणवीर ने मार्च में प्रेग्नेंसी की खबर फैंस को दी थी। दीपिका को कई मौकों पर बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया है। उनका प्रेग्नेंसी ग्लो और मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। दीपिका अपने पुराने इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो हमेशा से मां बनना चाहती हैं और वह चाहती हैं कि उनके तीन बच्चे हों।