Simmba Movie Trailer: रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को देखने के बाद लोग फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं। हालांकि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के वक्त रणवीर सिंह ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें साझा कीं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह से सवाल किया गया कि ट्रेलर को देखने के बाद दीपिका पादुकोण ने कैसा रिएक्शन दिया था। सवाल का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने इस बात का भी खुलासा किया कि दीपिका ने फिल्म का ट्रेलर कब देखा था।
सवाल का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा, ”मेरे जन्मदिन के मौके पर दीपिका ने फिल्म का ट्रेलर देखा था। ट्रेलर को देखने के बाद उसने कुछ नहीं कहा सब मुड़ी और बोली कि तुम बहुत हॉट लग रहे हो।” रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा दीपिका पादुकोण से शादी के बाद रणवीर सिंह की पहली रिलीज है। फिल्म में रणवीर ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल अदा किया है। वहीं सारा अली खान रणवीर की लेडी लव के रोल में हैं। फिल्म 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इटली के लेक कोमो से शादी करने के बाद कपल ने दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए रिसेप्शन पार्टी को होस्ट किया था। 1 दिसंबर को मुंबई की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी। पार्टी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, अनिल कपूर, वरुण धवन, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा समेत कई अन्य स्टार्स भी शामिल हुए थे।
