एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण को संजय लीला बंसाली की पद्मावती के लिए 12.65 करोड़ रुपए फीस ऑफर हुई है। संजय लाली बंसाली की गोलियों की रासलीला रामलीला और बाजीराव मस्तानी के बाद पद्मावती में भी दीपिका नजर आएंगी। मुंबई मिरर ने एक नजदीकी सूत्र के हवाले से लिखा है, ‘राम लीला के लिए दीपिका को एक करोड़ रुपए फीस मिली थी, उसके दो साल बाद बाजीराव मस्तानी के लिए उन्हें सात करोड़ रुपए फीस मिली थी। अब उन्हें पद्मावती के लिए 12.65 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं। इसके साथ ही वे 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वालीं पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन जाएंगी।’

मिरर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ‘दीपिका को बंसाली प्रोडेक्शन की ओर से 13 जून को एक ईमेल मिला था, जिसमें उन्हें 12.65 करोड़ रुपए फीस ऑफर की गई है। दीपिका ने उस का जवाब उसी दिन ओके कर दिया।’ पद्मावती फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होने वाली है।

दीपिका हॉलीवुड मूवी xXx: Return of Xander Cage की शूटिंग से अभी वापस मुंबई लौटी हैं। दीपिका ट्रिपल एक्स में विन डीजल के साथ नजर आएंगी। दीपिका की पहली हॉलीवुड मूवी अगले साल 2017 में रिलीज होगी। दीपिका की पहली हॉलीवुड मूवी को लेकर बॉलीवुड में काफी चर्चा है।

Read Also: xXx: Return Of Xander Cage के सेट पर विन डीजल ने दीपिका पादुकोण को अपने बाहों में भर लिया, देखें VIDEO

पद्मावती की स्क्रिप्ट प्रकाश कपाड़िया ने लिखी है। जिन्होंने बंसाली के साथ देवदास, ब्लैक, सावंरिया, बाजीराव मस्तानी के लिए काम किया है। दीपिका की यह मूवी भी अगले साल 2017 में दिसंबर महीने में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस मूवी में रणवीर सिंह खिलजी की भूमिका निभाएंगे। संजय लीला बंसाली की इस पीरिएड रोमांस ड्रामा में खिलजी शासन के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी का पद्मावती के प्रति आकर्षण को दिखाया जाएगा। पद्मावती मेवाड़ राज्य की रानी थीं।

एक ही छत के नीचे जमकर झूमे रणबीर, रनवीर और दीपिका, देखिए PHOTOS

गोल्‍डन ड्रेस में दीपिका की खूबसूरती देखने लायक थी। रनवीर उनका पीछा करते-करते यहां भी पहुंच गए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
मॉडलिंग की दुनिया ने बॉलीवुड को कई खूबसूरत चेहरे दिए। एश्वर्या राय से लेकर मोहनजो दारो एक्ट्रेस पूजा हेगड़े तक सभी मॉडलिंग की ही देन हैं। दीपिका पादुकोण किंगफिशर कैलेंडर की एक सफल मॉडल थीं। बॉलीवुड की राह उन्हें तब मिली जब फराह खान ने उन्हें हिमेश रेशमिया के गाने ‘नाम है तेरा तेरा’ में देखा था। उसके बाद वो आज कहां है ये तो आप जानते ही हैं।
रनवीर उनका पीछा करते-करते यहां भी पहुंच गए। कैजुअल ड्रेस पहने रनवीर को देखकर कोई कह ही नहीं सकता था कि वे पार्टी में आए हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
दीपिका पादुकोण इस मौके पर पार्टी के पूरे मूड में नजर आई। गोल्‍डन ड्रेस में दीपिका की खूबसूरती देखने लायक थी। (Source: Photo by Varinder Chawla)