Deepika Padukone : दीपिका पादुकोण के JNU जाने और ‘छपाक’ के फ्लॉप होने से क्या दीपिका अब और सीरियस फिल्मों में काम नहीं करेंगी? दीपिका को लेकर खबरें आ रही हैं कि जब से उनकी फिल्म छपाक फ्लॉप हुई है उसके बाद से अब वह सीरियस टाइप की स्क्रिप्ट से दूरियां बना रही हैं। प्रदीप सरकार और वसंत ठक्कर इस वक्त Bindoni Dasi की बायोपिक पर काम कर रहे हैं जिन्हें Nati Bindoni के नाम से भी जाना जाता है।
इस बायोपिक के लिए पहले दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया गया। दीपिका ने उस वक्त इस फिल् मकी स्क्रिप्ट भी पढ़ी और पसंद भी की थी जब वह Chhapaak का प्रमोशन कर रही थीं। लेकिन दीपिका ने अब Bindoni Dasi की बायोपिक को करने से मना कर दिया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक- सोर्स के अनुसार- ‘मेकर्श दीपिका से इस प्रोडेक्ट को लेकर कुछ महीनों पहले मिले थे। इस स्टोरी के बारे में उन्हें बताया गया था। स्क्रिप्ट भी पढ़वाई गई थी। दीपिका को ये स्टोरी बहुत पसंद भी आई थी। लेकिन छपाक प्रमोशन की वजह से वह बिजी थीं इसलिए उन्होंने कहा था कि वह अभी बिजी हैं वह उनसे दोबारा कॉन्टेक्ट करेंगी। अब बाद में उनकी टीम ने उन्हें जवाब दिया कि दीपिका ये फिल्म नहीं कर पाएंगी, अभी दीपिका लाइट हार्टेड सब्जेक्ट करना चाहती हैं. वह बहुत हेवी या सीरियस टाइप की फिल्मेंअभी नहीं करना चाहतीं। क्योंकि इससे वह काफी इमोशनली खुद को कनेक्ट करती हैं जो उन्हें निचोड़ देता है।’
बता दें, अपनी फिल्म रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू गई थीं। उस वक्त JNU अटैक और वॉयलेंस को लेकर खूब हो-हल्ला हो रहा था। तभी दीपिका पादुकोण भी छात्रों के समर्थन में जेएनयू जा पहुंची। इसके बाद सोशल मीडिया पर दीपिका दो दिन तक ट्रेंड करती रही थीं।
दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर सोशलमीडिया पर लोग दो धड़ों में बंटें नजर आए थे। उस रोज अंदाजे लगाए गए थे कि दीपिका की फिल्म को इससे नुकसान हो सकता है,तो किसी ने कहा था कि अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दीपिका पादुकोण राजनीति करने भी उतरी हैं।