Deepika Padukone: कुछ वक्त पहले सलमान खान ने एक इंटरव्यू में ‘डिप्रेशन’ पर ऐसी बात कह दी थी जो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पची नहीं। इसके बाद अब जाकर उन्होंने सलमान खान की उस बात पर रिएक्ट किया है। सलमान खान ने कहा था कि उन्होंने अकसर देखा है कि बहुत से लोग छुट्टियों पर जाते हैं। लेकिन वह इसे अफॉर्ड नहीं कर सकते। ऐसे में कई लोग इसको लेकर इमोशनल और सैड हो जाते हैं। सलमान ने आगे कहा था- वह ऐसा नहीं कर सकते वह जिस हालत में भी हों यह उन्हें नुकसान पहुंचाता है।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर दीपिका पादुकोण ने कहा- डिप्रेशन के साथ उनकी फाइट है और इसे समझने के लिए एक शब्द काफी है- संघर्ष। दीपिका ने आगे कहा- डिप्रेशन एक ऐसी चीज है जिससे लड़ने के लिए हर पल जिंदगी से जंग करनी पड़ती है, संघर्ष करते रहना पड़ता है। अपने एक्सपीरियंस की बात करते हुए दीपिका ने कहा – मैं भी संघर्ष करते-करते थक जाया करती थी।

‘डिप्रेशन’ पर चिंता जाहिर कर इस ओर ठोस कदम उठाने वालीं दीपिका पादुकोण सलमान की कही बात का जवाब देते हुए कहती हैं-लोग ‘डिप्रेशन को उदास होना या थोड़ा सा दुखी होना समझते हैं। एक मेल स्टार ने हाल ही में डिप्रेशन को लग्जरी लाइफ न जी पाने को लेकर दुखी होने का नाम दिया था। डिप्रेशन में जाना कोई चॉइस नहीं होती है।’

बता दें, दीपिका पादुकोण खुद ‘डिप्रेशन’ से गुजर चुकी हैं। ऐसे में दीपिका डिप्रेशन पर काफी सजग होकर बात करती हैं। इसके चलते दीपिका ने The Live Love Laugh Foundation नाम की ऑगनाइजेशन स्थापित की। यहां दीपिका की संस्था उन लोगों की मदद करती है जो डिप्रेशन को अपनी जिंदगी में झेल रहे हैं। ऐसे में लोगों को यहां डिप्रेशन से बाहर निकालने की एक छोटी सी कोशिश की जाती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)