बेयर ग्रिल्स के रोमांचक शो Man Vs Wild में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। हाल ही में साउथ मेघास्टार रजनीकांत के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शो के दूसरे और तीसरे एपिसोड के लिए दीपिका पादुकोण और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम शामिल हुए हैं।
बेयर ग्रिल्स के इस शो के कुल 14 पार्ट शूट किए जाने हैं। पहला और दूसरा एपिसोड रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ शूट किया जा चुका है। शूटिंग के दौरान रजनीकांत को कंधे और टखने पर मामूली चोंटे भी आईं थीं। रजनी ने कभी न भूल पाने वाले एक्सपीरिएंस के लिए बेयर ग्रिल्स को धन्यवाद भी भी कहा। वहीं अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स ने भी बांदीपुर मेंं अपने सुखद अनुभव को लेकर वहां के कर्मचारियों, अधिकारियों को धन्यवाद कहा है।
बता दें मैन वर्सस वाइल्ड डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाला सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। यह शो कई भागों में शूट किया जाता है जिसे पूर्व ब्रिटिश एसएएस सर्विसमैन बेयर ग्रिल्स होस्ट करते हैं। इसमें वह दुनिया के दुर्गम क्षेत्रों और जंगलों में एक इंसान की चुनौतियों को लोगों के सामने लेकर आते हैं जिसे विश्वभर में पसंद किया जाता है।
पिछले साल अगस्त महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी बेयर ग्रिल्स शो का एपिसोड शूट किए थे जिसे 180 देशों में दिखाया गया था। ग्रिल्स ने तब पीएम की तारीफ में कहा था कि मोदी किसी भी विषम परिस्थिति का साहस से सामना करते हैं, चाहे मौसम खराब ही क्यों न हो।
बांदीपुर में हुई है पूरी शूटिंग
रजनीकांत और अक्षय के साथ गिल्स के शो की पूरी शूटिंग बांदीपुर नेशनल पार्क में हुई है। इस पार्क को 1974 में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत एक बाघ अभयारण्य के रूप में स्थापित किया गया था। यह पार्क करीबन 874.2 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला है जो मैसूर शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर है। प्रमुख पर्यटन स्थल ऊटी के रास्ते में स्थापित है जो खुबसूरत लोकेशन में से एक है।