दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों इस साल नवंबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल की शादी में मेहमानों को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि ‘दीपवीर’ इस खास पल को केवल करीबी दोस्तों और परिवार जनों के साथ साझा करना चाहते हैं। शादी को प्राइवेट रखने के लिए कपल ने यह तरीका खोजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने(दीपिका-रणवीर) ने इस बारे में बात की है कि मेहमान सेरेमनी में मोबाइल फोन न लाएं। खबरों की मानें तो यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। कुछ दिनों पहले फिल्मफेयर ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि रणवीर और दीपिका की शादी इटली के लेक कोमो में होगी। रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका और रणवीर के लिए 20 नवंबर बेहद खास दिन होगा क्योंकि दोनों की शादी की यही ऑफिशियल डेट है। ‘दीपवीर’ की शादी में केवल चुनिंदा लोगों को ही निमंत्रण भेजा जाएगा। गेस्ट लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा 30 लोगों को शामिल किया गया है। कपल की पसंदीदा जगह इटली ही है। दोनों इस दिन को सादगी और प्राइवेट तरीके से ही मनाना चाहते हैं। भारत लौटते ही दोनों इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन करेंगे।

दीपिका और रणवीर ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है। हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते रहते हैं। बताया जाता है कि दोनों के बीच नजदीकियां संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ से बढ़ी थीं, तब से दोनों ने अपने रिश्ते को कायम रखा है। दोनों ने एक साथ भंसाली की फिल्मों ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में भी काम किया है। दोनों की जोड़ी फैन्स के बीच खासा पॉपुलर है।