दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में कुछ ही घंटे शेष हैं। कपल 14 -15 नवंबर को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी में कुछ ही समय शेष होने के चलते तैयारियां जोरो-शोरों से शुरु हो गई हैं। इन सब के बीच दीपिका-रणवीर सिंह की शादी से जुड़ा एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शादी में शामिल होने वाले मेहमानों से खास अपील की गई है। कपल ने लोगों का दिल जीत लेने वाला फैसला लिया है।
दरअसल दीपिका-रणवीर ने अपने मेहमानों ने गिफ्ट न लेने का फैसला लिया है। कपल ने अपने मेहमानों से अपील की है कि वह गिफ्ट डोनेशन के तौर पर सीधे चैरिटी फर्म ‘द लाइव लव लॉफ फॉउडेशन’ में भेजें। इसके साथ ही मेहमानों ने निवेदन किया गया है कि चेक भी चैरिटी फर्म के नाम ही दें। फैन्स दीपिका-रणवीर की शादी को लेकर खासा उत्साहित हैं। शादी की तारीख सामने आने के बाद अब रिस्पेशन पार्टी की भी डेट्स सामने आ चुकी हैं।

रणवीर-दीपिका अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए दो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। मुंबई में रिस्पेशन पार्टी 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण के होमटाउन बैंगलोर में 21 नवंबर को भी रिसेप्शन पार्टी को कपल होस्ट करेंगे। बीते महीने दीपिका-रणवीर ने शादी की तारीख की घोषणा की थी। इटली के लेक कोमो में 14 -15 नवंबर को यह दोनों स्टार्स एक दूसरे के संग सात फेरे लेंगे। कहा जाता है कि दीपिका-रणवीर के बीच साल 2013 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ से नजदीकियां बढ़ी थीं। इसके बाद दोनों ने ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी दो सुपरहिट फिल्में भी दी।
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्में ‘गली बॉय’ और ‘सिंबा’ हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह और सारा अली खान की जोड़ी नजर आएगी। इसके अलावा रणवीर करण जौहर के नए प्रोजेक्ट तख्त में भी नजर आएंगे। जबकि दीपिका पादुकोण ने अभी तक किसी भी नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है।


