रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अगले महीने की 14-15 तारीख को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वेडिंग डेट की घोषणा खुद एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर रविवार को की थी। शादी के तारीख सामने आने के बाद रणवीर-दीपिका के फैन्स बेहद उत्साहित हैं। शादी की डेट से पर्दा हटने के बाद दीपिका और रणवीर के रिस्पेशन पार्टी को लेकर चर्चा जोरों में हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों स्टार्स एक नहीं बल्कि दो रिस्पेशन पार्टी का आयोजन करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड सितारों और बिजनेस टायकून्स के लिए 30 नवंबर और 1 दिसंबर को मुंबई स्थित होटल ग्रैंड हयात में रिस्पेशन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इस पार्टी में करीब 3000 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर बैंगलोर में होने वाली रिसेप्शन पार्टी में करीबी दोस्त और परिवारजन शामिल होंगे। दीपिका पादुकोण का होम टाउन होने के चलते इस पार्टी में उनके स्कूल और कॉलेज के दोस्त भी शरीक होंगे। खबरों की मानें तो यह पार्टी 28 और 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी। हालांकि यह देखना खास होगा कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 2 दिसंबर को जोधपुर में होने वाली प्रियंका और निक जोनस की शादी में शामिल होंगे या नहीं?
कहा जाता है कि दीपिका और रणवीर सिंह के बीच नजदीकियां साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ से बढ़ी थीं। इसके बाद दोनों ने ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काम किया। दीपिका और रणवीर की यह तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं। करियर की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने अभी तक किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्में ‘सिंबा’, ‘गली बॉय’ और ‘तख्त’ हैं।


