बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बीच एक बार फिर से दोस्ती हो गई है। कैटरीना और दीपिका के बीच का कोल्डवॉर रणवीर-दीपिका के रिसेप्शन में ही खत्म हो गया था। दीपिका ने मुंबई रिसेप्शन में कैटरीना को इनवाइट किया था और दोनों एक-दूसरे से मिली भी थीं। वहीं दोनों के बीच नए साल में दूरियां कम होते नजर आईं। दरअसल सोशल मीडिया पर दोनों एक्ट्रेसेज का एक वीडियो बार-बार देखा जा रहा है जिसमें दोनों के बीच की दूरियां मिटती हुईं नजर आ रही हैं। दरअसल, स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में भी दीपिका और कैटरीना ने एक-दूसरे को गले लगाया।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर और पसंद किया जा रहा है। माना जा रहा है कि दीपिका और कैटरीना के रिश्ते में शांतिदूत बनकर आए हैं। शो के दौरान रणवीर कैटरीना से मुस्कुराते हुए मिले और फिर दीपिका के पास भी उन्हें लेकर जाते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों एक-दूसरे को प्यार से गले लगाती हैं और एक-दूसरे के लिए सम्मान भी जाहिर करती हैं।
दरअसल, दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ के संग भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं। ऐसे में दोनों एक्ट्रेसेज के बीच कोल्डवॉर हुआ करती थी। एक अखबार से बातचीत में दीपिका ने कहा था, ”अब मेरे और कैटरीना कैफ के बीच के रिश्ते ठीक हो चुके हैं। मैं कैटरीना कैफ को पसंद करती हूं।” वहीं कैटरीना ने भी एक इंटरव्यू में रणवीर-दीपिका के लिए अच्छी बात कही। कैटरीना ने कहा, ”मुझे लगता है कि उस रात रिश्तों में काफी गर्माहट थी, जिसे मैंने अपने दिल में महसूस किया।”
बता दें कि दीपिका-रणवीर के मुंबई रिसेप्शन में कैटरीना कैफ को लेकर चर्चा थी कि वह पार्टी में शामिल होंगी या नहीं? लेकिन दीपिका ने कैटरीना को पार्टी के लिए इन्वाइट किया और कैटरीना ‘दीपवीर’ की पार्टी में शामिल भी हुईं।