Deepika Padukone, Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ स्क्रीन पर साथ नजर आ सकते हैं। जी हां, खबरें हैं कि फिल्ममेकर नितीश तिवारी और रवि उद्यावर मिलकर ऑडियंस के लिए ‘रामायण’ लाने वाले हैं।इस फिल्म में श्री राम के किरदार में ऋतिक रोशन और सीता माता के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 3D में शूट की जाएगी।

फिल्म की अनाउंस्मेंट के बाद इंटरनेट पर ये खबर छाई हुई है। खबरें हैं, फिल्म के प्रोड्यूसर मधुमंतेना भी दीपिका पादुकोण को ही फिल्म में सीता के रोल में चाहती हैं। फिलहाल इस अपकमिंग फिल्म को लेकर कोई ऑफीशियर अनाउंस्मेंट नहीं की गई है।

नितीश तिवारी ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं रामायण पर काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। मेरी इस ओर काफी दिलचस्पी है। ‘छिछोरे’ पूरी होने के बाद अब मैं ‘रामायण’ पर ही काम करूंगा। यह मेरे लिए एक बहुत ही बड़ा चैलेंज है। मेरे लिए चुनौती है कि मैं इसे आंखों के आगे जीती जागती सच्ची कहानी बना कर पेश कर सकूं।’

बता दें, रामायण तीन भाषाओं में बनेगी- तमिल तेलुगू और हिंदी। फिल्म के तीन प्रोड्यूसर हैं- अल्लू अरविंद, नमित मल्होत्रा और मधुमंतेना। इस फिल्म का कुल बजट 500 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। यानी बाहुबली और बाहुबली 2 से कहीं ज्यादा का बजट है इस नई रामायण का। एसएस मौली की बाहुबली 2 का कुल बजट 250 करोड़ के करीब था। वहीं बाहुबली का पार्ट 1 180 करोड़ के बजट के आसपास बना था।

हाल ही में ऋतिक की फिल्म ‘सुपर 30’ आई थी। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई। ये फिल्म आनंद कुमार के जीवन पर आधारित थी। आनंद कुमार बिहार के मेथेमेटीशियन माने जाते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण भी ‘छपाक’ बायोपिक में काम कर रही हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)