बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ दीपिका पादुकोण इन दिनों अच्छे-अच्छे आइडिया के लिए जानने लगी हैं। ख़बर है कि अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पीकू’ के प्रमोशन के लिए ऐसी आइडिया सुझाई कि हर कोई उनका दिवाना हो गया।

दीपिका पादुकोण का यह आइडिया एक टीजर बनाकर फिल्म के ट्रेलर के साथ चलाया जाएगा। अब लोगों को दीपिका का आइडिया जानने के लिए फिल्म के टीजर रिलीज़ तक रूकना पड़ेगा।

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर इरफान खान इन दिनों अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं।

इरफान खान ने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘पीकू’ में काम किया है। शुजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीकू’ में अमिताभ बच्चन ने भी मुख्य भूमिका निभायी है।

फिल्म में काम करने के दौरान इरफान और दीपिका एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन चुके हैं और इन दिनों साथ मिलकर खूब मौज-मस्ती भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बाप-बेटी की खूबसूरत कहानी ‘पीकू’ में अमिताभ-दीपिका की जोड़ी 

इरफान खान ने कहा कि शूटिंग के दौरान हम लोग एक साथ काफी समय बिताते थे। साथ ही दीपिका के साथ मुंबई में सफर करना भी बहुत मजेदार अनुभव रहा।

इरफान दीपिका को बहुत बेहतरीन अभिनेत्री मानते हैं, जो कुछ चुनिंदा किरदार तक खुद को सीमित नहीं करना चाहती। उनकी एनर्जी हमेशा एक खुशनुमा एहसास देती है और सरल स्वभाव के कारण उनसे बात करना बहुत ही आसान हो जाता है।’’